इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरोसेवा,संघर्ष और सहयोग की भावना पप्पू यादव में कूट-कूट भरी है।कर्मवीर पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के सेवा,संघर्ष और सहयोग की भूख मिटती नहीं है।चाहे आपदा की घड़ी हो या रोग से पीड़ित इंसान का मामला हो,पप्पू यादव जैसे महानायक को लगता है कि मैं अधिक से अधिक लोगों की सेवा और सहयोग करुं, ताकि उनके इस दुख की घड़ी में उनकी अति आवश्यकता को पूरा किया जा सके।उक्त बातें युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कंजरी पश्चिम पार में लगी आग से पीड़ित परिवारों के बीच आटा, साड़ी और लूंगी का वितरण करने के पश्चात उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि अग्निकांड होने के दूसरे दिन पप्पू यादव खुद घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और अगले दिन अग्निपीड़ित परिवारों के लिए सुबह-शाम के भोजन की व्यवस्था की गयी।
जाप के स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में तीसरे दिन सूखा राशन एवं तिरपाल की व्यवस्था अग्निपीड़ित परिवार के लिए किया गया और आज फिर आटा, साड़ी और लूंगी अग्निपीड़ित परिवार को भेंट किया गया।पप्पू यादव के जेहन में मदद की कितनी भूख है,इसी से अनुमान लगाया जा सकता है।वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जाप के जिला अध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव ने कहा कि देश में एकमात्र नेता हैं,जो अपने नाम के आगे सेवक लगाते हैं और उसे चरितार्थ करके दिखाए हैं।जिस प्रकार जाप सुप्रीमो पप्पू यादव बिना क्षेत्रवाद,जातिवाद व संप्रदायवाद किए सिर्फ मानवता के नाम पर हर जगह पहुंचकर पीड़ित व्यक्ति एवं परिवार के लोगों का आंसू पोंछने का काम करते हैं,इससे अन्य नेताओं को सीख लेने की जरुरत है।उन्होंने हर राजनीतिक दल के नेता एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि आपदा की घड़ी में हर तरह की संकीर्णता की दीवार को तोड़कर सिर्फ मानव सेवा के नाम पर सहयोग करें।इससे आपके आत्मा को संतुष्टि मिलेगी।
पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि राजेश यादव ने कहा कि जननेता पप्पू यादव सेवा के नाम पर ढिंढोरा नहीं पीटते हैं।पप्पू यादव पहले मदद पहुंचाते हैं,तत्पश्चात अपनी बात करते हैं।इस अवसर पर युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश यादव,जन अधिकार युवा परिषद के प्रधान महासचिव गिरीश रंजन यादव,जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश सचिव झलेंद्र कुमार, युवा शक्ति के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार यादव,पंचायत समिति संघ के जिला अध्यक्ष आजाद कुमार, पूर्व मुखिया मोहम्मद सलाम सहित जन अधिकार पार्टी के दर्जनों नेता उपस्थित थे।