रेशु रंजन/खगड़िया
जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में पसराहा मॉडल थाना के यथास्थान निर्माण को लेकर लोगों का संघर्ष लगातार जारी है।मॉडल थाना निर्माण संघर्ष समिति पसराहा द्वारा अतिक्रमित जमीन को खाली कराने का प्रयास भी किया जा रहा है,लेकिन जमीन पर अतिक्रमण जमाए लोग अतिक्रमण हटाने को शायद तैयार नहीं हैं।बावजूद इसके पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायत के लोगों द्वारा संघर्ष समिति के नेतृत्व में मॉडल पसराहा थाना निर्माण हेतु अतिक्रमित जमीन को खाली कराने का प्रयास लगातार जारी है।
इधर पसराहा के उप सरपंच प्रतिनिधि अंशु कुमार भारतीय ने बताया कि मॉडल पसराहा थाना निर्माण को लेकर हम लोग दिन रात एक किए हुए हैं।हम लोगों की चाहत है कि पसराहा थाना का मॉडल पसराहा थाना के रुप में निर्माण हो।मॉडल थाना निर्माण होने से पसराहा थाना क्षेत्र में आने वाले कई लाख की आबादी को पुलिस प्रशासन का सहयोग मिलेगा और क्राइम कंट्रोल भी होगा।
संघर्ष समिति के सचिव सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि जो लोग थाने की जमीन पर अतिक्रमण जमाए बैठे हैं,उनको सरकार द्वारा जमीन खाली करने को लेकर एक नोटिस भी दिया गया है।फिर भी लोग नोटिस को ठेंगा दिखाते हुए जमीन पर से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।जबकि कानूनी प्रक्रिया पर अगर गौर किया जाय,तो मॉडल थाना निर्माण हेतु एक एकड़,27 डिसमिल जमीन थाना के नाम से रजिस्टर्ड है।उन्होंने कहा कि थाना के नाम से रजिस्टर्ड जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों से संघर्ष समिति द्वारा खाली करने की अपील की जा रही है।लगभग एक सप्ताह से बार-बार अपील किए जाने के बाद भी बहुत लोग अभी भी ज़मीन पर कब्जा किए हैं।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों द्वारा जमीन खाली कर दिया गया है।इधर कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि चंदा चुटकी कर हम लोग पसराहा मॉडल थाना थाना निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध हैं।हम लोगों द्वारा लगातार की जा रही कोशिशें जरुर रंग दिखाएगी और मॉडल पसराहा थाना का यथास्थान निर्माण जरुर होगा।बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि मॉडल थाना का यथास्थान निर्माण कब तक संभव हो पाता है!