इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
शहर के कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता दल के खगड़िया जिला कार्यालय में आज शुक्रवार अर्थात 4अगस्त को पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में मजदूर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अमित चौरसिया ने खगड़िया सदर प्रखंड उत्तरी भदास पंचायत के मटीयरवा बड़हरा गांव निवासी सत्तन सदा को खगड़िया मजदूर प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनित करते हुए मनोयन पत्र दिया।जबकि महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजू सहनी ने महिला प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए सरोज कुमारी को अलौली प्रखंड अध्यक्ष,सुलेखा कुमारी को अलौली प्रखंड प्रधान महासचिव, पूजा कुमारी को गोगरी प्रखंड अध्यक्ष,बबीता कुमारी को प्रखंड प्रधान महासचिव,सविता देवी को खगड़िया प्रखंड प्रधान महासचिव,विमला देवी,अनिता देवी,सावित्री देवी तथा विपत देवी को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनित करते हुए मनोयन पत्र दिया।
पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बहुजन हित में जातीय जनगणना करा रही थी तो मनुवादी सोच रखने वाले बीजेपी के लोग प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कानूनी व गैर कानूनी हर हथकंडे अपनाए।दुष्प्रचार करने में कोई कसर बांकी नहीं रखी,लेकिन माननीय उच्च न्यायालय ने बिहार के महागठबंधन की सरकार का जाति आधारित जनगणना को सही माना और रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर बहुजन के पक्ष में निर्णय सुनाया।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की जाति आधारित सर्वे से प्रामाणिक,विश्वसनीय और वैज्ञानिक आंकड़े प्राप्त होंगे।इससे अतिपिछड़े,पिछड़े सहित सभी वर्गों के गरीबों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा।जातीय गणना आर्थिक न्याय की दिशा में बहुत बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा।हमारी मांग है कि केंद्र सरकार जातीय गणना पूरे भारत में करवाए।ओबीसी प्रधानमंत्री होने का झूठा दंभ भरने वाले नरेन्द्र मोदी देश की बहुसंख्यक पिछड़ी और गरीब आबादी की जातीय गणना क्यों नहीं कराना चाहते?
श्री यादव ने कहा कि अभी बिहार बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि हमलोग भी जाति आधारित जनगणना के पक्ष में हैं।लेकिन हम उनसे कहना चाहते हैं कि अगर आप सही में पक्ष में हैं तो केंद में बैठी अपनी पार्टी की सरकार से कहें कि पूरे देश में जाति आधारित जनगणना करवाकर अपने बहुजन विरोधी पाप धोएं।
मौके पर जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार,जिला महासचिव चंदन सिंह,जिला आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी,पूर्व नगर पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार,कोषाध्यक्ष आमिर खान, कार्यालय प्रभारी सर्वजीत पांडे, छात्र नेता रौशन कुमार आदि ने नव मनोनित नेताओं को बधाई दिया।