आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है अवैध नर्सिंग होम व जांच घर!अवैध रुप से संचालित 23 नर्सिंग होम तथा पैथोलॉजी लैब की कुंडली सीएस ने डीएम आलोक रंजन घोष को सौंपी,डीएम ने एसडीओ के नाम विधि सम्मत कार्रवाई का आदेश किया जारी।*
मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों की कुंडली सिविल सर्जन ने खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष को सौंप दी है।बड़े-बड़े डॉक्टरों का नाम बेचकर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कितनी दंडनात्मक कार्रवाई होती है, यह देखना तो दिलचस्प होगा।लेकिन डीपीआरओ द्वारा जारी विज्ञप्ति पर अगर गौर फरमाएं तो डीएम आलोक रंजन घोष के आदेश पर खगड़िया के विभिन्न इलाकों में चल रहे अवैध नर्सिंग होम- क्लीनिक/पैथोलॉजी लैब के संबंध में जिला स्तरीय जांच दल द्वारा जांच की गई।इस क्रम में जिले में चल रहे नर्सिंग होम/क्लीनिक/पैथोलॉजी लैब की जब कुंडली खंगाली गई तो कुल 23नर्सिंग होम और जांच घर अवैध पाए गए।बता दें कि इसके पूर्व जिलाधिकारी श्री घोष द्वारा सिविल सर्जन से इससे संदर्भित रिपोर्ट मांगी गई थी।जिसके बाद खगड़िया के सिविल सर्जन द्वारा 23 ऐसे नर्सिंग होम/क्लीनिक पैथोलॉजी लैब की सूची उपलब्ध कराई गई है,जो अवैध रुप से संचालित है। ======================= इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा खगड़िया व गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्रों में सूची के तहत प्रतिवेदित अवैध रुप से चल रहे नर्सिंग होम/क्लीनिक/पैथोलॉजी लैब के विरुद्ध बिहार नैदानिक स्थापन (रजिस्ट्रीकरण और विनियमन) नियमावली- 2013 के कंडिका 30 के नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।बहरहाल,सबकी आंखें कार्रवाई की ओर इसलिए टिकी है,क्योंकि तत्कालीन डीएम के समय भी इस तरह का मामला सामने आया था, लेकिन कार्रवाई के पहले ही विभागीय पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों के हाथ बंध गए और मामला ठंढ़े बस्ते में ही दम तोड़ गया। =========================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।