खगड़िया।
विभागीय लापरवाही को देखकर नाराज हुए सदर प्रखंड अंतर्गत सर्वोदय मध्य विद्यालय बेला सिमरी के बच्चे अब आंदोलन पर उतारु हो गए हैं।स्कूल में शिक्षकों की कमी को रेखांकित करते हुए छात्र-छात्राओं ने कहा है कि, विद्यालय में भवन निर्माण की मांग को लेकर आगामी 25 अगस्त को आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।मीडिया में एक ‘जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा’संदर्भित खबर प्रकाशित व प्रसारित होने का असर देखने को मिल रहा है।सर्वोदय मध्य विद्यालय के छात्र व छात्रा,शिक्षक की कमी व भवन की मांग को लेकर आंदोलन करने का मन बना चुके हैं।बता दें कि,बेला सिमरी पंचायत के सर्वोदय मध्य विद्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है।हालात यह है कि,जर्जर भवन कभी भी जमींदोज हो सकता है।बच्चों के साथ कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण आज भी छात्र-छात्राएं इसी जर्जर भवन में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं।बेला सिमरी पंचायत के मुखिया अनिल महतो तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम नरेश प्रसाद द्वारा बच्चों के ऊपर मंडरा रहे खतरों को रेखांकित करते हुए नया भवन बनवाने की गुहार शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से लगाए जाने का असर भी नहीं दिख रहा है।महीनों तक कार्रवाई नहीं होता देख,ग्राम पंचायत राज बेला सिमरी के मुखिया अनिल कुमार उर्फ सुगन महतो व सर्वोदय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम नरेश प्रसाद ने मीडिया कर्मियों को बुलाकर भवन के जर्जर हालात से अवगत करावाया था।
भवन के हालात वाकई डराने वाले दिखे।कहने में कहीं संकोच नहीं है कि, विभाग की लापरवाही,आने वाले समय में एक बड़ा हादसा का रुप ले सकता है।स्कूल में अध्यनरत बच्चों का कहना है कि जर्जर भवन के अलावा बरसात के दिनों में इस स्कूल में बैठकर पढ़ाई करना लगभग नामुमकिन हो जाता है।