अवैध खनन के जिम्मेदार खनन पट्टेधारी सहित सक्षम पदाधिकारी पर कार्रवाई व सख्त सजा सुनिश्चित कराने के लिए कोर्ट में किया जाएगा मुकदमा दर्ज,ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया निर्णय
अवैध खनन के जिम्मेदार खनन पट्टेधारी और सक्षम पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई व सख्त सजा सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट में ट्रक ओनर एसोसिएशऩ की खगड़िया इकाई द्वारा मामला दर्ज कराया जाएगा।उक्त निर्णय आज मंगलवार अर्थात 20 जुलाई को ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया।जिलाध्यक्ष शिवराज यादव की अध्यक्षता में आयोजित एसोसिएशन की बैठक के दौरान संचालक की भूमिका सचिव मनोज चौरसिया अदा कर रहे थे।एसोसिएशन के मिडिया प्रभारी अमरीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय ट्रक संगठन की मुहिम पिछले 15 जुलाई से चलाई जा रही है।जिसका माल उसी का हमाल(मजदूरी) का समर्थन करते हुए आगामी 1 अगस्त 2021 से खगड़िया में भी लागू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि ‘हमाल नीति’ के तहत ट्रक वाले से लोडिंग अनलोडिंग,डाला,गद्दी, मुंसियाना,धर्मकांटा आदि के नाम पर खर्च वहन नही करना पड़ेगा।इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।बैठक में सरकार की खनन नीति के त्रुटि में खनन नीति में अवैध खनन के जिम्मेदार खनन पट्टेधारी और सक्षम पदाधिकारी पर कार्रवाई व सख्त सजा सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट में खगड़िया संगठन द्वारा मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी के मुताबिक बैठक में यह भी तय हुआ कि खगड़िया के खनन पदाधिकारी द्वारा नियमपूर्वक परिचालन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया जाएगा।जिला उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि संगठन के लिए समय की मांग है कि संगठन का विस्तार करने के लिए आगामी 1अगस्त को खगड़िया जिला मुख्यालय स्थित गांधी पार्क बलुआही बैठक का किया किया जाएगा।
मौके पर रितेश चौरसिया, सुधीर महतो,राणा कुमार, चंद्रदेव चौरसिया,कुंदन यादव, जवाहर चौरसिया,ललन कुमार सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।