नैयर आलम बेलदौर(खगड़िया)।कमरतोड़ महंगाई सहित अन्य ज्वलंत मुद्दो को लेकर आज बेलदौर बाजार में महागठबंधन के नेताओं द्वारा रोड मार्च किया गया।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर बढ़ती महंगाई,बिहार में अफसरशाही,भ्रष्टाचार,बैंक लूट,अपहरण,हत्या,बलात्कारआदि की बढ़ती घटनाओं के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतीश सरकार के विरुद्ध आज रविवार को प्रखंड मुख्यालय में साइकिल, गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन तो किया ही गया,प्रधानमंत्री एवं बिहार के मुखिया नीतीश का पुतला दहन भी किया गया।इसके पू्र्व प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी सेंटर भवन कार्यालय के समीप से राजद एवं सीपीआई कार्यकर्ताओं का जत्था निकला।रोड मार्च का नेतृत्व राजद प्रखंड अध्यक्ष अभिराम यादव कर रहे थे।रोड मार्च के दौरान नीतीश कुमार मुर्दाबाद,नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद आदि के नारे लगाए जा रहे थे।महंगाई को लेकर प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ सभी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्षों ने तमाम लोगों से एकजुट होकर केंद्र एवं बिहार सरकार के विरुद्ध हो रही आर-पार की लड़ाई में जम जुट कर आगे आने का आह्वान किया और कहा गया कि तमाम लोगों की एक जुटता से ही बढ़ती महंगाई को रोका जा सकता है।आक्रोशित नेताओं का कहना था कि डीजल, पेट्रोल एवं गैस की महंगाई से जनता जूझ रही है।लेकिन जुमलेबाजों की सरकारों द्वारा बढ़ती महंगाई एवं अफसरसाही को बढ़ावा दिया जा रहा है।महंगाई चरम सीमा को पार कर चुकी है।मौके पर सीपीआई किसान सेल के जिला मंत्री रविंद्र यादव,शाखा मंत्री दिनेश शर्मा, छात्र राजद नेता राहुल कुमार, पप्पू यादव,राजीव सहनी, अविनाश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।