बजट को ले प्रतिक्रियाओं का दौर जारी।एनडीए नेताओं ने बजट को बताया संतुलित,तो जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा-देश को खोखला करने वाला है बजट।।*
केन्द्र सरकार द्वारा जारी बजट को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।भाजपा तथा जेडीयू के साथ-साथ हम तथा विकासशील पार्टी के नेताओं ने जहां जारी बजट को संतुलित बताया है,वहीं तमाम विपक्षी दलों ने बजट को खोखला तथा देश को बेचने वाला बताया है।बात अगर खगड़िया जिले के पूर्व नगर सभापति सह किसान नेता मनोहर कुमार यादव की करें,तो उन्होंने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बिहार के लोगों को केंद्र की बजट से कुछ नहीं मिला है।उन्होंने आक्रोशित लहजे में कहा है कि इस बजट से बिहार की जितनी उम्मीदें थीं,वह पूरी नहीं हो पाई है।श्री यादव के मुताबिक बिहार जैसे पिछड़े राज्यों के लिए,जो पैकेज की दरकार थी,वह भी नहीं मिला जाप किसान नेता ने यह भी कहा कि इसके साथ ही अप्रवासी मजदूरों की समस्याओं से परेशान बिहार के लिए कुछ अलग से योजनाएं होनी थी,उसको भी एड्रेस नहीं किया गया है। ======================== पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के मुताबिक रोजगार के मसले को भी कहीं नहीं एड्रेस किया जाना कम से कम बिहार के लोगों को खासे नाराज कर गया।पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि हमारे युवाओं को रोजगार देने के मामले में केंद्र सरकार ने बजट में कुछ नहीं दिया है, ऐसा क्यों!उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा है कि बिहार को कुछ नहीं मिला है।इसलिए यह कहने में कहीं संकोच नहीं है कि यह बजट देश के आमलोगों को विकास के पथ पर तेज गति से दौड़ाने वाला बजट नहीं है।वास्तविक तौर पर यह बजट उद्योगपतियों के लिए जारी किया गया है।यह बजट देश के उद्योगपतियों के लिए देश बेचने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि सच पूछें तो अंबानी अडानी जैसे उद्योगपतियों को अमीर बनाने वाला यह बजट है।पूर्व नगर सभापति सह जाप नेता के मुताबिक यह बजट नहीं, सरकारी प्रतिष्ठानों व सम्पत्तियों को बेचने की सेल है।रेल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, लाल किला,बीएसएनएल, एलआईसी आदि को बेच दिया जाना,देश के लिए खोखला करने जैसा है।इधर भाजपा के युवा नेता मनीष कुमार राय,जेडीयू के युवा जिलाध्यक्ष विक्रम कुमार यादव के साथ-साथ जदयू के खगड़िया जिलाध्यक्ष बबलू मण्डल ने बजट को संतुलित बताते हुए केन्द्र सरकार की तारीफ की है और कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी बजट से देश का सर्वागींण विकास होगा। =========================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।