बनते-बनते टूट गई सड़क, जगह-जगह बन आए गड्ढ़े,स्वीकृत स्थल के बजाय गैर स्वीकृत स्थल पर सड़क निर्माण कर लिख दी लूट की कहानी,ग्रामीणों ने संबंधितों के विरुद्ध दंडनात्मक कार्रवाई की मांग को ले डीएम को लिखा पत्र
नैयर आलम खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।सड़क निर्माण के नाम पर धोखाधड़ी की एक ऐसी कहानी सामने आ रही है,जिसके आधार पर यह स्पष्ट कहा जा सकता है कि गैर स्वीकृत स्थल पर सड़क निर्णाण कर भारी लूट मचाई गई है।इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने खगड़िया के डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष को एक आवेदन प्रेषित कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय लोगों द्वारा डीएम के नाम प्रेषित आवेदन में कहा गया है,कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क स्वीकृत योजना के तहत अग्रहण गांव से कल्याण पुर गांव तक बनाई जाने वाली सड़क को गैर स्वीकृत स्थल पर बनाकर भारी अनियमितता बरती गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है,कि ग्रामीण कार्य विभाग गोगरी के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से अग्रहण गांव से पूरब कल्याण पुर गांव तक सड़क बनाया जाना था।स्वीकृत कार्य योजना के तहत कार्य एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग गोगरी ने स्थानीय संवेदक की मिली भगत से स्वीकृत कार्य स्थल पर सड़क का निर्माण नहीं करा कर गैर स्वीकृत स्थल मैजनी गांव चौक से चन्देश्वरी चौधरी के बासा तक घटिया सड़क निर्माण करा दिया है।ग्रामीणों के मुताबिक खास बात तो यह है,कि स्वीकृत कार्य योजना बोर्ड गैर स्वीकृत कार्य स्थल पर लगा दिया गया है,जो इस बात साक्ष्य है,कि स्वीकृत कार्य स्थल पर सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है।
कार्य योजना में बरती गई घोर अनियमितता के दायरे में कार्य एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग, गोगरी स्पष्ट तौर पर आ रहा है।अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि कार्य योजना का स्थल परिवर्तन किनके आदेश पर किया गया!सवाल तो अनगिनत उठ रहे हैं,लेकिन सुलगता सवाल यह भी है,कि कार्य एजेंसी के आदेश से अगर कार्य योजना का स्थल परिवर्तन किया गया,तो स्वीकृत स्थल का बोर्ड गैर स्वीकृत स्थल पर कैसे लगा दिया गया है!
स्थानीय लोग यह भी कहते हैं,कि गैर स्वीकृत कार्य स्थल पर बनाई गई सड़क में विभागीय प्राक्कलन की अनदेखी कैसे की गई है!हद तो यह है कि गैर स्थल पर बनी सड़क का कालीकरण चिप्स पहली बरसात में ही उखड़ गया है।एक किलोमीटर की बनी इस सड़क जर्जर भी हो चुकी है।बाढ से पूर्व सड़क की दर्जनों जगहों पर बन गए गड्ढ़े किस बात के गवाह हैं!
स्थानीय लोगों ने डीएम से अवैध सड़क निर्माण कार्य की अविलंब जांचकर संबंधितों के विरुद्ध दंडनात्मक कार्रवाई की मांग की है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।