संजीव कुमार की रिपोर्ट बेगूसराय।जिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक माह की भांति इस माह भी अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया।केंद्र संख्या -76 पर निरीक्षण के बाबत पहुंचे प्रखंड समन्वयक मोहम्मद इमरोज़ एवं परियोजना सहायिका दीपा कुमारी द्वारा छह माह पूर्ण कर चुके सभी बच्चों को खीर खिलाकर ऊपरी आहार की शुरुआत की गई।इस दौरान सभी केंद्रों पर उपस्थित सभी लाभुकों को बेहतर पोषण की जानकारी भी दी गई।प्रखंड समन्वयक मोहम्मद इमरोज़ ने बताया कि महिलाओं और बच्चों को सही पोषण की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सरकार द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाया गया है।पोषण अभियान के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर माह की 19 तारीख को छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों को खीर खिलाते हुए उनके लिए ऊपरी आहार की शुरुआत की जाती है।इस दौरान शिशुओं की माताओं को भी पोषण के प्रति जागरुक किया जाता है।उन्होंने बताया कि केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस के आयोजन के दौरान क्षेत्रीय लोगों के बीच अलग ही नजारा देखने को मिलता है।बच्चों को सही पोषण मिलने से उन सभी के बीच खुशी की लहर देखी जाती है।साथ ही लोगों में पोषण के प्रति जागरुकता भी देखी जा जाती है,जो महिलाओं और शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य को ले अच्छी पहल है। ========================================== उन्होंने बताया कि अन्नप्राशन दिवस पर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों की माताओं को बुलाकर बच्चों के लिए 6 माह के बाद ऊपरी आहार की जरुरत के विषय में पूर्ण जानकारी दी गयी।राष्ट्रीय पोषण अभियान की प्रखंड परियोजना सहायक दीपा कुमारी ने बताया कि 6 माह से 9 माह के शिशुओं को दिन भर में 200 ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना,9 से 12 माह के बच्चों को 300 ग्राम मसला हुआ ठोस खाना और 12 से 24 माह के बच्चों को 500 ग्राम तक खाना खिलाया जाना चाहिए।शिशुओं को अतिरिक्त आहार मिलने से उनके शरीर में तंदुरुस्ती आने के साथ ही उनके मष्तिष्क विकास में भी वृद्धि होती है।मौके पर मौजूद सरपंच रेणु देवी ने इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहना की सेविका हीरा देवी ने लोगो से साफ-सफाई पर जोर दिया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगो ने भी अपने-अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया। =============================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।