राजेश सिन्हा की रिपोर्ट बिहार राज्य सीनियर महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली खगड़िया की दो बेटियों की प्रतिभा का हर कोई लोहा मान रहा है।विशालाक्षी और अपराजिता कश्यप को सम्मानित करने के बाबत 31 मार्च को खगड़िया जिला मुख्यालय स्थित के० एन० क्लब सह नगर परिषद विवाह भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।खगड़िया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में खगड़िया की दो बेटियों यथा विशालाक्षी और अपराजिता कश्यप को सम्मानित किया गया। बेटियों को सम्मानित करने में जिलेवासियों को खुशी हो भी क्यों नहीं! विशालाक्षी के द्वारा बैंगलोर में बिहार राज्य सीनियर महिला क्रिकेट की ओर से खेलते हुए उड़ीसा के खिलाफ न केवल नाबाद 83 रन बनाने का काम किया बल्कि बिहार को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाकर सभी को गौरवान्वित भी किया है। ***************************************************
सम्मान समारोह में नगर सभा पति श्रीमति सीता कुमारी और पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव द्वारा दोनों महिला खिलाड़ी विशालाक्षी और अपराजिता कश्यप को ग्यारह- ग्यारह हजार रुपए का चेक एवं शील्ड दिया गया।नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि खगड़िया की दोनों बेटियों ने बिहार ही नहीं,पूरे देश में खगड़िया का नाम रौशन किया है।वह दिन दूर नहीं है,जब खगड़िया की बेटी विशालाक्षी और अपराजिता कश्यप राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाकर जिले का मान बढ़ाएंगी।नगर सभापति सीता कुमारी ने दोनों के माता पिता को धन्यवाद देते हुए कहा कि धन्य हैं वह माता-पिता, जिन्होंने अपनी बेटियों को क्रिकेट के क्षेत्र में भेजा। **************************************************
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि राज्य सीनियर महिला क्रिकेट टीम में खगड़िया जैसे पिछड़े जिले से दो महिला खिलाड़ियों का चयनित होना बहुत बड़ी बात है।उन्होंने कहा कि बिहार की टीम के लिए चयनित होकर अपनी काबिलियत साबित करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाना कबीले तारीफ है।विशालाक्षी और अपराजिता कश्यप को सम्मानित कर उनलोगों को बहुत खुशी हो रही है।उन्होंने कहा कि खेल व खिलाड़ियों की मदद के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं,ताकि खगड़िया के बेटे-बेटियां खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।मैं नगर सभापति के पद पर रहते नगर परिषद से हॉकी और क्रिकेट खिलाड़ियों को दो-दो बार हॉकी और क्रिकेट का किट उपलब्ध करवाया,ताकि खिलाड़ियों को मदद मिल सके।उन्होंने यह भी कहा कि इन दिनों महिला खिलाड़ियों का सम्मान जिला स्तर पर होना चाहिए।इससे दोनों का हौसला बढ़ेगा और अच्छा प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाते रहने को प्रयत्नशील रहेंगी। *****************************************************
बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष व्यवसायी संजीव प्रकाश उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि क्रिकेट खेल में खगड़िया का नाम पूरे बिहार में बढ़ा है।यह उनलोगों के लिए गर्व की बात है।खासकर विशालाक्षी ने बेहतर प्रदर्शन किया है इसके लिए दोनों के माता-पिता को भी बहुत मेहनत करनी पड़ी है।मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार,रुपा कुमारी जितेंद्र गुप्ता,पूर्व नगर पार्षद मो साहब उद्दीन, मोहम्मद जावेद अली,क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद, पूर्व क्रिकेटर अनिल यादव, मनोज कुमार,देवराज,मुकेश कुमार,ललित कुमार,विकेका सुमन,डेजी कुमारी,डॉक्टर नागेश्वर यादव,समाजसेवी कुंज पासवान,मोहम्मद नसीम आदि भी उपस्थित थे। ****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।