बेवजह सड़कों पर निकलकर लोग आखिर क्यों लगाना चाहते हैं मौत को गले!बेपरवाही के कारण बढ़ी संक्रमितों की संख्या, शुम्भा के तीन जगहों को प्रतिबंधित क्षेत्र किया गया घोषित
* प्रवीण कुमार प्रियांशु
कोरोना की बढ़ती दूसरी लहर पर काबू पाए जाने के बाबत लॉक डाउन लगाए जाने के बाद भी ग्रामीण इलाकों में न ही सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है और न ही बेपरवाह लोग मास्क लगाना मुनासिब समझ रहे हैं।नतीजतन ग्रामीण इलाको में कोविड संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।अन्य जगहों की बातों को कुछ देर के लिए नजरअंदाज कर अगर खगड़िया जिले की बात करें, तो अलौली प्रखंड अंतर्गत शुम्भा सहित अन्य पंचायतों में सरकारी गाइड लाइंस की लगातार धज्जियां उड़ रही है।इसी तरह की स्थिति के कारण शुम्भा पंचायत में तीन जगहों पर आज प्रतिबंधित जोन बनाया गया है और जिले के वरीय पदाधिकारी को दण्डाधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त करते हुए बहादुरपुर पिकेट प्रभारी को देख-रेख का जिम्मा सौंपा गया है। स्थानीय लोगों का भी मानना है कि बेपरवाहों के कारण शुम्भा पंचायत में दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।मौत को हाथ में रखकर बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलना लोग फैसन समझने लगे हैं।स्थानीय लोगों की अगर मानें तो बहादुरपुर पिकेट प्रभारी अशोक सिंह द्वारा बार-बार कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चलाए जाने के बावजूद भी लोगों के बीच कोरोना का खौफ नहीं दिखता है।मास्क लगाना लोग मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।बुद्धिजीवियों का मामना है कि लोगों की लापरवाही से ही इस पंचायत में कोरोना का तांडव शुरु हो गया है।वक्त रहते लोग नहीं संभले तो इस पंचायत में कोरोना के विकराल रुप धारण करने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।एक बार आम लोगों के बीच ‘घर पर रहें,सुरक्षित रहें’ का नारा बुलंद किया जा रहा है।यह भी कहा जा रहा है कि ‘दो गज की दूरी,मास्क है जरुरी’।बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की मिन्नत भी आमजनों से की जा रही है।बता दें कि शुम्भा पंचायत के वार्ड नम्बर-11 स्थित गाजी घाट मुसहरी टोला को जिला प्रशासन द्वारा आज सील करते हुए उसे कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।बहरहाल,यह भी देखने वाली बात होगी कि इलाके को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद भी लोगों के पांव इस महामारी को देखते हुए थमते हैं या लोगों की आवाजाही अन्य दिनों की तरह ही जारी रहती है!
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।