नैयर आलम की रिपोर्ट बेलदौर(खगड़िया)।थाना अंतर्गत चक्रमणियां गांव स्थित जगतगुरु महादेव राइस मील के दबंग मालिक देशबंधु पटेल की मुश्किलें बढ़ गई है।विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सहदेव सिंह द्वारा बेलदौर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद से वह भागे-भागे फिर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके का खाक छान रही है।जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सहदेव प्रसाद,राजीव कुमार एवं मानव बल सुशील कुमार के साथ जगतगुरु महादेव राइस मिल के संचालक देशबंधु पटेल द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी इसलिए दी गई थी, क्योंकि बिजली बिल के रुप में चार लाख रुपये बकाया था और कार्यपालक अभियंता के द्वारा विद्युत संबंध विच्छेद करने का आदेश जारी किया गया था। ======================================= विद्युत संबंध विच्छेद किए जाने की जानकारी मिलते ही मील मालिक हत्थे से उखड़ गए और मानव बल के रुप में विद्युत संबंध विच्छेद करने वाले शख्स के साथ जमकर बदसलूकी तो की ही, कनीय अभियंता,एसडीए सहित कार्यपालक अभियंता को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए बिजली मिस्त्री को बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था।हद तो तब हो गई,जब इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई।इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता द्वारा बेलदौर थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया गया था।बेलदौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी (थाना कांड संख्या 55/2)दर्ज करते हुए न केवल मामले की तहकीकात शुरु कर दी गई है बल्कि नामजद की गिरफ्तारी के लिए इलाके का खाक छानना भी शुरु कर दिया गया है।बता दें कि जगतगुरु महादेव राइस मील के संचालक देशबंधु पटेल द्वारा मानव बल और जेई के साथ की जा रही बदसलूकी का वीडियो भी वायरल हो चुका है और एसडीएफ लाइव इंडिया द्वारा खबर भी प्रसारित की गई है। =========================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।