बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी मात्रा में चरस बरामद कीया है।
ये चरस दानापुर से होकर पटना लाया जा रहा था। बरामद चरस की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है ।पुलिस को देखकर बाइक सवार तस्कर बैग फेंककर भागने में कामयाब रहे।बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर के इलाकों में इन दिनों ड्रग्स तस्करों का सम्राज्य खड़ा हो रहा है. बिहार में शराबबंदी के बाद दानापुर को ड्रग्स तस्कर पटना मे ड्रग्स लाने का मुख्य मार्ग बना चुके हैं। इसका खुलासा हाल ही में एक मामले के सामने आने के बाद हुआ ।
दरअसल, पुलिस ने ब्राउन सुगर की बड़ी खेप को पकड़ा है. हालांकि तस्करी का ऎसा अनोखा तरीका तस्करों ने अपनाया है जिसे देखकर पुलिस को तस्करों पर जरा भी संदेह न हो। तस्कर पूरी तरह आम आदमी की तरह बाइक पर ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं. वो भी खुलेआम बैग में सामान की तरह ड्रग्स को रखते हैं उसके बाद उसे अपने स्थान तक पहुंचाते हैं।
हालांकि, चेकिंग के दौरान पुलिस को शक हो जाने के बाद वैसे बाइक को रोककर पूछताछ की जाती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में ऐसा नहीं होता है और तस्कर आराम से ड्रगस को अपने स्थान तक पहुंचा देते हैं। दानापुर पुलिस ने सगुना मोड़ के पास चेकिंग के दौरान चरस की बड़ी खेप पकड़ी है और 9 किलो 500 ग्राम ब्राउन सुगर जब्त किया है।
जब चेकिंग टीम ने बैग की तलाशी ली तो उसमें 9 किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुई. इसकी जांच कराई गई है. बताया जा रहा है कि बरामद किए गए चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करोड़ों में है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।