लगातार बढ़ती महंगाई से आम लोग परेशान हैं।युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।सरकार के हर दफ्तर में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है।जन अधिकार युवा परिषद हमेशा आमजनों के अधिकार व सम्मान के लिए लड़ती आ रही है और लड़ती रहेगी।उक्त बातें जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने खगड़िया शहर के कचहरी रोड स्थित स्पाइस रेस्टोरेंट के सभागार में जन अधिकार युवा परिषद की बैठक के दौरान उपस्थित पत्रकार को संबोधित करते हुए कही।बैठक में जन अधिकार युवा परिषद के तीन प्रखंड के अध्यक्ष मनोनीत किए गए।मणिचंद कुमार को खगड़िया,रतन कुमार सिंह को मानसी और कविरंजन कुमार यादव को गोगरी का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किए जाने के पश्चात तीनों का स्वागत माला पहनाकर जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने किया।श्री गुड्डू ने कहा कि तीनों प्रखंड के मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष संघर्ष के साथी रहे हैं।लंबे समय से संगठन में अपना मजबूती के साथ योगदान देते रहे हैं।उन्होंने कहा कि जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर के निर्देश पर तीनों संघर्ष के साथी को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार ने छात्र-नौजवान,किसान-मजदूरों के साथ-साथ आमलोगों को ठगने का काम किया है।अच्छे दिन लाने का वादा कर महंगाई को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया गया है।इतना हीं नहीं,युवाओं को बेरोजगार रखकर आत्महत्या करने के लिए विवश किया जा रहा है।सरकार के पास रोजगार सृजन की कोई व्यवस्था नहीं है।किसी भी सरकारी कार्यालय में किसी को सम्मान नहीं मिलता है।बगैर चढ़ावा लिए अधिकारी तो दूर,ऑफिस का प्यून भी सही तरीके से बात नहीं करता है।उन्होंने कहा कि बिहार में एकमात्र पार्टी जन अधिकार पार्टी (लो.) है,जो बगैर जाति धर्म की पार्टी है।हमारी पार्टी हमेशा आमलोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हर संभव प्रयास करती रही है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रोजाना दर्जनों पीड़ित परिवारों का आंसू पोछते हैं।इस दौरान युवा शक्ति के जिला महासचिव मो.आलम राही, जाप के जिला महासचिव संजय सिंह आदि उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।