राजेश सिन्हा कोरोना काल में भी घर-घर अखबार पहुंचाते रहने के बावजूद सरकारी अथवा गैर सरकारी स्तर पर कभी भी मदद नहीं मिली।हां!एक बार अखबार प्रबंधन की ओर से उनलोगों को महज एक-एक मास्क जरुर दिया गया था।बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की ओर से पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 7वें वर्ष पर उनलोगों को जो कुछ मिला, काफी है।उक्त बातें अखबार के हॉकरों द्वारा उस समय कही गई,जब उन लोगों के बीच आज रविवार अर्थात 30मई को मास्क,सेनिटाइजर, फेसशिल्ड आदि का वितरण किया जा रहा था। — दरअसल,आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’,तो आम लोग सुन ही रहे थे,भाजपा के राष्ट्रीय अभियान ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम के तहत खगड़िया जिले के विभिन्न इलाकों में कार्यक्रमों की धूम भी मची रही।भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया के संयोजन में जहां लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस/मीडिया के समाचारों को आम-आवाम तक पहुंचाने वाले कर्मवीरों (हॉकर)के बीच मास्क, सेनिटाइजर,फेसशिल्ड आदि का वितरण किया गया,तो दूसरी ओर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा वर्चुअली रुप से प्रधानमंत्री का संदेश लोगों को सुनाया जा रहा था।पंचायती राज मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा एक पार्टी नहीं,परिवार है।उन्होंने यह भी कहा कि पारिवारिक व्यवस्था के अनुरुप ही भाजपा की चाल,चरित्र और कार्यपद्धति रही है। — उन्होंने भावुक अंदाज में कहा कि समाज का अंतिम व्यक्ति भी हमारे परिवार का सदस्य है।इस विषम परिस्थिति में हम सभी हर सुख दु:ख में पूरी ताकत से उनके साथ खड़े हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि आज के दिन जिले भर में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने स्थान पर रहते हुए सेवाभाव के साथ आम जनता के बीच मास्क,साबुन, सेनिटाइजर,फेसशील्ड,सूखे राशन,फूडपैकेट्स आदि का वितरण किया जा रहा है।इधर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने स्थानीय गौशाला परिसर में गऊ सेवकों के बीच सभी आवश्यक सामग्रियों का वितरण करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता ‘मेरा बूथ कोरोना मुक्त’ करने को संकल्पित हैं।दूसरी ओर शहर के एमजी रोड में पूर्व जिलाध्यक्ष रवीश चंद्र के संयोजन में सैकड़ों स्वच्छता कर्मियों को कोरोना योद्धा के रुप में चिन्हित करते हुए न केवल उन्हें सम्मानित किया गया बल्कि उनके बीच फूड पैकेट्स के साथ सेनिटाइजर, मास्क,साबुन, बरसाती आदि का वितरण भी किया गया।इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने सभी कॉरोना योद्धा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि आज सेवा करने का दिन था।लेकिन वह चाह कर भी अपने लोगों के बीच नहीं पहुंच पाए।इसका उन्हें सदैव मलाल रहेगा।हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह शीघ्र ही आपलोगो के बीच आएंगे।मंत्री सम्राट चौधरी के मुताबिक उनकी अनुपस्थिति में भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता सम्राट चौधरी के प्रतिबिंब के रुप में आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे। — रवीश चंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा मिलने वाली पहली सीख ‘सेवा,साहस और सम्मान’ ही उन लोगों की सबसे बड़ी ताकत है।भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता इसी मूलमंत्र के साथ जनता की सेवा के लिए कटिबद्ध है।मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, पूर्व महामंत्री शत्रुघ्न भगत, भाजपा नेता सुनील चौधरी, नंदू कुमार,जिला महामंत्री रवि सिंह राजपूत,जितेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार, जिला उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह,चुनाव प्रबंधन सेल के संयोजक प्रोफेसर अरविंद सिंह,व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक प्रमोद साह,प्रदेश आई टी सेल संयोजक अमृतांश जायसवाल,नगर मंत्री रितेश शर्मा,कुलदीप आनंद,मृत्युंजय झा,आशीष यादव,अभिनंदन यादव,अमित पोद्दार,विधि प्रकोष्ठ के संयोजक राजीव कुमार,जिला प्रवक्ता मनीष चौधरी,अमित चौधरी,रवि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। — जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए कहा कि आज संपूर्ण जिले में ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम संपन्न हुआ। —
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।