गौरव सिन्हा
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिहार द्वारा नए तकनीक युक्त बिजली मीटर लगाने का काम शुरु कर दिया गया है।आज सोमवार अर्थात 25 अक्टूबर को खगड़िया के जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष द्वारा समाहरणालय सभागार में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिहार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खगड़िया जिला अंतर्गत शहरी उपभोक्ताओं के लिए परंपरागत पोस्टपेड मीटर को नए तकनीक वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बदलने के कार्य का शुभारंभ किया गया।पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार,बेगूसराय के विद्युत अधीक्षण अभियंता, सनत कुमार,खगड़िया के विद्युत कार्यपालक अभियंता, अजीत कुमार सहित विद्युत विभाग के अन्य अभियंताओं की मौजूदगी में जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बताया गया कि,खगड़िया जिले के शहरी क्षेत्रों में 22000 मीटर बदले जाने हैं, जिसमें 14000 से अधिक मीटर खगड़िया शहर और 7000 से कुछ अधिक प्रीपेड मीटर गोगरी शहरी क्षेत्र में बदले जाने हैं।
खगड़िया जिले में पहला प्रीपेड स्मार्ट मीटर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में लगाया गया और उनके द्वारा इसका शुभारंभ किया गया।
खगड़िया के विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि अब जो भी नया विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा, स्मार्ट प्रीपेड मीटर के जरिए दिया जाएगा। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए मोबाइल का सक्रिय कनेक्शन होना आवश्यक है।यह मीटर उपभोक्ता के मोबाइल नंबर से जुड़ा रहेगा।स्मार्ट मीटर को विद्युत विभाग के मोबाइल ऐप के माध्यम से या फिर विद्युत कार्यालय के काउंटर से रिचार्ज कराया जा सकता है।ऑनलाइन रिचार्ज कराने पर उपभोक्ताओं को 3% छूट दी जाएगी।
पुराने पोस्टपेड मीटर को नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बदलने पर उपभोक्ताओं के बकाया राशि को तीन किस्तों में वसूला जाएगा।
बताते चलें कि बिहार के सभी शहरी क्षेत्रों में सभी घरों, प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा।स्मार्ट मीटर उपभोक्ता के मोबाइल पर प्रतिदिन मैसेज देगा कि कितना बैलेंस स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बचा हुआ है,ताकि समय पर उपभोक्ता रिचार्ज करा सकें।