गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया जिला मुख्यालय के समीरनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भाजपा के 41 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह सहित उपस्थित अन्य भाजपाईयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए झंडोत्तोलन किया। जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है।यह आप सभी के सहयोग का सुखद परिणाम है।उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्याम प्रसाद मुखर्जी सहित भारत माता के अन्य सपूत कहे जाने वाले वरिष्ठ नेताओं द्वारा आज के ही दिन बीते 06 अप्रैल 1980 को भाजपा की नींव रखी गई थी और भाजपा के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री बने थे।उन सभी के कुशल नेतृत्व में सहयोग के बीज बोए थे, जो वट वृक्ष बनकर आज जन जन के सामने है।श्री सिंह के मुताबिक जन-जन तक पहुंचते हुए पूरे भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रुप में उभरकर भाजपा सभी के सामने है। *************************************************** जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज बूथ स्तर पर झंडोत्तोलन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद,पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामाकांत रजक सहित अन्य वरिष्ठ साथियों को सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री जितेंद्र यादव, जिला मंत्री अमरेंद्र भारती, कुलदीप आनंद,पवन कुमार राय,चुनाव सेल के जिला संयोजक प्रोo अरविंद कुमार सिंह,शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रभाकर झा,जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय उर्फ गुड्डू,पूर्व जिला महामंत्री शत्रुघ्न भगत,नगर अध्यक्ष अश्वनी चौधरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष बंदना कुमारी,वाणिज्य मंच के जिला संयोजक धर्मवीर जायसवाल, मत्स्यजीवी मंच के जिला संयोजक राजेश सहनी,निरा देवी,कीड़ा मंच के जिला संयोजक सुजीत कुमार,विजय कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।सभी ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। *************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।