‘सेवा ही संगठन’ के भाव को आत्मसात करते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ता इस वैश्विक महामारी से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों का स्वयं को सुरक्षित रखते हुए डट कर मुकाबला करें।
उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने आज गुरुवार अर्थात 20मई को बिहार प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा की एक जूम मीटिंग को संबोधित करते हुए कही।ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विशेष रुप से जुड़े भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 30 मई तक सभी कार्यकर्ता अपने बूथ पर न केवल ध्यान केंद्रित करें बल्कि कोरोना पीड़ितो की यथासंभव मदद करते हुए वैक्सीनेशन भी करवाएं।इतना ही नहीं,यह भी सुनिश्चित करने में सहायक बनें कि ‘मेरा बूथ कोरोना मुक्त’।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जयनाथ चौहान ने भी इस महामारी के वक्त ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे सेवाभाव की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।मीटिंग में जुड़े राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद अजय निषाद ने भी सभी पदाधिकारियों की हौसला आफजाई की और आम लोगो की मदद करते रहने का निर्देश दिया। — इस अवसर पर भाजपा संगठन सह महामंत्री शिवनारायण जी,ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.निखिल आनंद,प्रदेश महामंत्री सह दीघा विधायक डॉ.संजीव चौरसिया,प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रीय प्रभारी संजय खंडेलिया,प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष यादव, आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अमृतांश जायसवाल सहित प्रदेश ओबीसी मोर्चा की टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने कहा कि इस विपरीत परिस्थिति में भाजपा के तमाम कार्यकर्ता निःस्वार्थ भाव के साथ इस महामारी से लड़ने में अपना योगदान दे रहे हैं जबकि विपक्षी इस समय भी सिर्फ राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं।श्री खण्डेलिया ने विपक्षियों को नसीहत देने वाले लहजे में यह भी कहा कि यह समय राजनीति करने की नहीं,अपितु मिल-जुलकर इस महामारी से लड़ने और उस पर विजयी पाने का है।श्री खण्डेलिया के मुताबिक विपरित परिस्थितियों में एकजुट होकर इस महामारी पर विजय पा लें,राजनीति करने का अवसर बाद में भी तलाशा जा सकता है। —
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।