भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक में विभिन्न मसलों पर हुई गंभीर मंत्रणा,आगामी 4-5 सितम्बर को आयोजित होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सफल बनाने पर दिया बल,ओबीसी कोटे से 27मंत्रियों को मोदी मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने पर जताई प्रसन्नता
खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत शारदा गिरधारी कॉलेज महेशखूंट में आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जिला ओबीसी मोर्चा कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया।जिला अध्यक्ष रंजन राज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यसमिति की बैठक को विशिष्ट अतिथि के रुप में क्षेत्रीय प्रभारी सुनील चौरसिया,प्रदेश प्रवक्ता सुजीत राणा,मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा मीडिया सेल के संयोजक प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह व जिला महामंत्री जितेंद्र यादव ने संबोधित किया।जितेंद्र यादव ने कहा कि संगठन को पूरी तरह मजबूत करने का काम तमाम कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ करना चाहिए।मंडल स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कमेटी का संशोधन कर जिला में जल्द से जल्द जमा करने का काम किया जाना चाहिए।आगामी 4 व 5 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सफल बनाने के लिए तमाम कार्यकर्ताओं को सभी ताकतें झोंक देनी चाहिए।उन्होंने कहा कि देश में इस बार ओबीसी कोटे से 27 मंत्रियों को प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा जगह दिया गया है।ओबीसी समाज की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो,इसके लिए हमें आगे बढ़ चढ़कर काम करने की जरुरत है।जिलाध्यक्ष रंजन राज ने संगठन की मजबूती एवं आगामी कार्यक्रम को लेकर 15 अगस्त तक मंडल वार मंडल कार्यसमिति की बैठक करने की जरुरत पर बल दिया।आगामी कार्यक्रम की सफलता पर पूरजोर चर्चा की।इधर चुनाव सेल के जिला संयोजक डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ओबीसी समाज के 27 मंत्रियों का केंद्रीय सरकार में चयन किया जाना और 27 प्रतिशत अखिल भारतीय परीक्षाओं में आरक्षण दिया जाना हम भारत वासियों के लिए सुखद रहा।इस क्षण को सदैव याद किया जाएगा।उन्होंने इस यादगार पल को साकार करने के लिए पीएम का शुक्रगुजार किया और कहा कि ओबीसी समाज के सभी लोगों द्वारा इस फैसले का स्वागत किया जाना चाहिए।इसके लिए हमें एकजुटता भी दिखानी चाहिए।उन्होंने कहा कि देश में जहां अलगाववाद व आतंकवाद को प्रोत्साहित करने में कांग्रेस की सरकार और उससे जुड़े कुछ राजनीतिक दल लगे हुए हैं।जिनके मंसूबे को तोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत कर भाजपा की ताकत को बढ़ाने का काम करना है।डॉ सिंह ने कहा कि खगड़िया जिले में प्रदेश ओबीसी कार्यसमिति की बैठक आगामी 4 एवं 5 सितंबर को होगी।जिसमें हम सभी ओबीसी और सभी भाजपा के कार्यकर्ता गण सहयोग कर खगड़िया का नाम सूबे में अव्वल करने का काम करेंगे।इस कार्यसमिति की बैठक में सूबे बिहार से कई मंत्री गण,उप मुख्यमंत्री सहित केन्द्र सरकार के कई मंत्री खगड़िया आ रहे हैं। जिनकी हमें अगुवाई करनी है।स्वागत करना है और एक मैसेज देना है कि खगड़िया में भारतीय जनता पार्टी संगठित है और मजबूत है। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिनंदन मंडल, ओबीसी मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष मधु देवी,विनोद कुमार सा, जिला महामंत्री प्रमोद कुमार,जिला मंत्री अनुज कुमार,प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश साह, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि लाल दास मंडल,महामंत्री अवनीश कुमार,ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार,उमेश शर्मा,राजकिशोर रमन,किशोर कुमार सिंह, अरुण कुमार पंडित,मनीष कुमार, राज कुमार मंडल, मकुनी मंडल,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार चौरसिया आदि कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।