* नैयर आलम बेलदौर(खगड़िया)।बेलदौर थाना क्षेत्र के जीरो माइल पिकेट पुलिस द्वारा बीती रात बोलेरो पर सवार पांच अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तारी के बाद बेलदौर थाना लाए गए सभी अपराधियों से कड़ी पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव द्वारा जेल की राह दिखा दी गई है।जानकारी के मुताबिक एएसआई शैलेश कुमार तथा बेलदौर थाना के एसआई पंकज प्रकाश द्वारा लाव-लश्कर के साथ एनएच 107पर पेट्रोल पंप के समीप बीती रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इसी दौरान शक के आधार पर जब बोलेरो (बीआर 19सी1584) की तलाशी ली गई,तो हथियारों का जखीरा मिला। हथियार मिलने के बाद सहरसा जिले के राजा सोनवर्षा समूह गांव निवासी अजीत कुमार सिंह के पुत्र अभिजीत प्रसाद,सहमोरा निवासी नरेश ठाकुर के पुत्र प्रभाकर ठाकुर,मैना निवासी गजेन्द्र यादव के पुत्र नीरज कुमार,मननियां निवासी नरेन्द्र प्रसाद यादव के पुत्र आयान आर्यन तथा सहमोरा निवासी विरेन्द्र झा के पुत्र आनेद कुमार उर्फ माखन को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों के विरुद्ध (बेलदौर कांड संख्या 96/ 21)दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।अभिजीत प्रसाद को स्वदेशी स्वचालित पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया,वहीं प्रभाकर ठाकुर के पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस तथा नीरज कुमार के पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है।इतना ही नहीं, बोलेरो में बिछाए गए मेट के नीचे से जंग लगा पुराना देसी मास्केट भी बरामद किया गया है।मामले की जानकारी मिलते ही बेलदौर थाना पहुंचे गोगरी डीएसपी मनोज कुमार ने अपराधियों से कड़ी पूछताछ की है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।