राजेश सिन्हा
खगड़िया सदर प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख चुनाव को लेकर आज सोमवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर तथा आस-पास भारी गहमागहमी का माहौल रहा।भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव सम्पन्न तो हो गया, लेकिन धांधली बरते जाने की शिकायत को लेकर एक-दूसरे के समर्थक आपस में भिड़ते नजर आए।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।बाद में दोनों पक्षों को बराबर-बराबर मत मिलने के कारण लॉटरी का सहारा लेना पड़ा।लॉटरी के जरिए जेडीयू के कद्दावर नेता कहे जाने वाले पूर्व मुखिया अशोक सिंह की छोटी पुत्रवधु काजल कुमारी को प्रखंड प्रमुख घोषित किया गया।इस तरह राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लॉटरी के माध्यम से जीत-हार का फैसला किया गया। चुनाव के पूर्व राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर अनुमंडल परिसर के सभी प्रवेश द्वार के समीप दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
पंचायत समिति सदस्य के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई थी।सदर प्रखंड प्रमुख की भावी उम्मीदवार संगम कुमारी सबसे पहले अपने 16 समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रवेश की।वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा उनके साथ के सभी पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचित प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की जांच करते हुए अंदर प्रवेश दिलाया गया। 11:10 मिनट पर प्रमुख पद की दूसरी उम्मीदवार काजल कुमारी अपने 16 समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंची।तत्पश्चात् निर्वाची पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक के द्वारा आवश्यक कार्रवाई के बाद सभी 32 पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाई गई।शपथ ग्रहण के बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रमुख पदों के उम्मीदवारों के नामांकन के बारे में घोषणा किया गया।घोषणा के उपरांत 20 मिनट के अंदर दोनों उम्मीदवारों द्वारा अपने-अपने पदों की दावेदारी के लिए समर्थक व प्रस्तावक के साथ नामांकन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।प्रस्तुत नामांकन प्रपत्र के आधार पर मतदान के दौरान दोनों पक्षों को बराबर मत मिलने के कारण नियमावली अनुसार लॉटरी के माध्यम से प्रमुख पद का चुनाव होना था।सो, लॉटरी के माध्यम से जीत-हार का फैसला किया गया।लॉटरी के माध्यम से हुए चुनाव में काजल कुमारी द्वारा संगम कुमारी का दांत खट्टा करते हुए प्रमुख पद के लिए जीत का परचम लहराया गया।