पत्रकारों की समस्याओं से सरकार को आखिर क्यों नहीं है सरोकार!विभिन्न जिलों में लाखों की लागत से प्रेस क्लब भवन बनकर है तैयार,सपना नहीं हो रहा साकार, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने आवाज किया बुलंद, कहा-नहीं सुनी सरकार,तो होगा आंदोलन
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कार्यकाल के दौरान बिहार के प्रत्येक जिले में लगभग 65 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्रेस क्लब भवन धीरे-धीरे भूतबंगला बनता जा रहा है।लेकिन खंडहर बनते जा रहे प्रेस क्लब भवन को पत्रकारों के हाथों सौंपा नहीं जा रहा है।नतीजतन पत्रकारों को समाचार संकलन और लेखन में तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि इस तरह की स्थिति के बीच पत्रकार हित के लिए अग्रणी व निबंधित संस्था नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा सरकार को जगाने की कोशिश शुरु कर दी गई है।एनजेए के राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत कुमार विद्यार्थी ने आज बुधवार को मुंगेर जिले के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रेस क्लब भवन,मुगेर अपनी निबंधित संस्था नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन को सुपुर्द किए जाने की मांग की है।डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत कुमार विद्यार्थी ने कहा है कि वर्ष 2016 में पत्रकार हित के लिए 65 लाख रुपए की लागत से प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया गया था।निर्माण के 05 वर्ष के बाद भी प्रेस क्लब भवन मीडिया कर्मियों को सुपुर्द नहीं किया गया है।जिस कारण पत्रकारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।डीएम को सौंपे ज्ञापन में श्री विद्यार्थी ने कहा है कि पत्रकार हित के लिए उनकी संस्था नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ट्रस्ट एक्ट 1882 के तहत पंजीकृत है।जिसका निबंधन संख्या 48/ 2020 है।एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जिला पदाधिकारी से पंजीकृत संस्था एनजेए को प्रेस क्लब भवन सुपुर्द करने की मांग की है।इधर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर तथा प्रदेश सचिव राजेश सिन्हा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कार्यकाल के दौरान बिहार के प्रत्येक जिले में लगभग 65 लाख रुपए की लागत से पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब भवन का निर्माण 05 वर्ष पूर्व कराया गया था।लेकिन अभी तक प्रेस क्लब भवन अपनी किस्मत पर आंसू बहाने को विवश है।मुंगेर और खगड़िया सहित अन्य जिलों में भी प्रेस क्लब भवन का निर्माण हुआ।लेकिन निर्माण के 05 वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रेस क्लब भवन मीडिया कर्मियों को सुपुर्द नहीं किया जाना आश्चर्य का विषय है।मीडिया कर्मियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन सरकार को पत्रकारों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।एसोसिएशन के प्रदेश सचिव श्री सिन्हा ने कहा है कि संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत विद्यार्थी ने पिछले दिनों प्रेस क्लब भवन का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया था।जिसका समर्थन राज्य भर के विभिन्न पत्रकारों के साथ-साथ मुंगेर के पत्रकारों ने भी किया।पत्रकारों की समस्याओं को देखते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बुधवार को मुंगेर डीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रेस क्लब भवन अपनी निबंधित संस्था नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन को अविलंब सुपुर्द करने की मांग करते हुए कहा कि जब तक प्रेस क्लब भवन मीडिया कर्मियों को सुपुर्द नहीं किया जाएगा,तब तक प्रेस क्लब का सपना साकार नहीं हो पाएगा।प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिन्हा के मुताबिक नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन निबंधित संस्था है।इसलिए राज्य सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन को चाहिए कि निबंधित संस्था को अविलंब प्रेस क्लब भवन सुपुर्द कर दें।प्रदेश सचिव राजेश सिन्हा ने यह भी कहा है कि,अगर उन लोगों की मांगें सरकार द्वारा नहीं सुनी गई,तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।बहरहाल,देखना दिलचस्प होगा कि आंदोलन के पहले ही सरकार लाखों की लागत से निर्मित प्रेस क्लब भवन पत्रकारों को सुपुर्द करती है या पत्रकारों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा!
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।