चाचा-भतीजे के बीच चल रहे तकरार के बीच अपनी जमीन तलाशने पहुंचे खगड़िया के लोजपा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, कटाव स्थल का लिया जायजा और खोलकर रख दी विकासात्मक कार्यों की पोटली,शनिवार को चिराग समर्थकों ने दिखाया था सांसद को काला झंडा*
चाचा-भतीजे के बीच चल रहे तकरार के कारण लोजपा का भविष्य क्या होगा!असली लोजपा किसके हाथ होगा और लोजपा का नेतृत्व विधिवत कौन करेंगे,यह वास्तविक तौर पर कहना कठिन है।लेकिन यह कहने में कहीं संकोच नहीं है कि, लोजपा के चाचा पशुपति कुमार पारस के खेमे में आ चुके खगड़िया के लोजपा सांसद चौघरी महबूब अली कैसर द्वारा विकास की पटकथा लगातार लिखी जाने लगी है।शनिवार को चिराग पासवान समर्थकों द्वारा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर की फजीहत तो जमकर की ही गई,काला झंडा भी दिखाया गया।बावजूद इसके सांसद ने खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों का भ्रमण किया और लोगों खासकर भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के पश्चात समस्या निवारण का आश्वासन भी दिया। खैर!कल तक की बातों को फिलवक्त दरकिनार कर अगर आज रविवार की बात करें,तो सांसद चौधरी महबूब अली कैसर खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड पहुंचे और क्षेत्र के तेलीहार जमीनदारी बांध एवं कटाव निरोधक कार्यों का मुआयना किया।वारुण गांव के समीप अपने काफिले के साथ पहुंचे सांसद महबूब अली केसर पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी।उसराहा बीपी मंडल सेतु के समीप सांसद का काफिला रुकते ही जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ सांसद का भव्य स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ तेलिहार जमींदारी बांध एवं इतमादी पंचायत के बारुण जमीनदारी बांध का निरीक्षण करने के पश्चात सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा खगड़िया जिले में एक सौ बेड के अस्पताल का निर्माण होगा। सांसद ने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए परबत्ता में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना होगी आईटी आई कॉलेज के हो रहे निर्माण कार्य की उन्होंने जांच की है। बेलदौर प्रखंड के तेलिहार बारुण कटाव स्थल के किए गए फ्लड फाइटिंग एवं कटाव निरोधी कार्य का कार्यों को भी उन्होंने जमीनी तौर पर देखा है।हालांकि यह बताने की शायद जरुरत नहीं है कि तेलिहार के जमीनदारी बांध के समीप तेज कटाव हो रहा थी। फ्लड फाइटिंग एवं कटाव निरोधी का कार्य किया गया था। बारुण गांव के जमीनदारी बांध के नजदीक भी भीषण कटाव को रोकने के लिए हाथी पाव, बंबूरोल,ऐनशिल प्रकोप पाईन आदि देकर कटाव को रोका जा रहा है।मौके पर मौजूद विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने कहा कि पंचविग्घी एवं बलेठा गांव में हो रहे कटाव को ले निरोधक कार्य की स्वीकृति जब तक नहीं मिलेगी,तब तक काम नहीं होगा।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे कटाव का सर्वप्रथम सर्वे होगा। उसके बाद विभागीय निर्देश के बाद काम शुरु होगा। उसी दौरान फ्लड फाइटिंग कार्य करा रहे एसडीओ ने कहा कि कार्य स्थल को देखकर स्थानीय अंचला अधिकारी को आवेदन देते हुए कार्य को प्रारंभ किया जाएगा। मौके पर गोगरी के एसडीओ गोगरी सुभाष चंद्र मंडल,डीएसपी मनोज कुमार, इंस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार, अंचलाधिकारी अमित कुमार,थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव,एसआई महानंद चौधरी,पंकज प्रकाश,सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार शौर्य,अरविंद सिंह,जीपीएस लाल बिहारी शर्मा,संख्यांकी पदाधिकारी विकास कुमार समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।