गौरव सिन्हा
अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।खगड़िया नगर परिषद के वार्ड संख्या-13 में संचालित डेंजरस डांस कंपनी के संचालक मास्टर सुमित के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर आज 26सितम्बर को संस्थान में चित्रकला व मेहंदी रचना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्वलन स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती मृदुला साहू, चित्रगुप्त नगर थाना के थानाध्यक्ष संजीव कुमार,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नितिन कुमार “चुन्नू” एवं सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर भारतीय समाज में बेटी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती मृदुला साहू ने कहा कि बिना बेटी परिवार एवं समाज की कल्पना नहीं की जा सकती।
जिस प्रकार किसी दो पहिए गाड़ी को चलाने के लिए दो चक्के की आवश्यकता है,उसी प्रकार समाज व परिवार के निर्माण के लिए बेटा-बेटी दोनों की आवश्यकता है।
सरस्वती विद्या मंदिर, खगड़िया के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर भारतीय समाज के उद्यान में बेटी की अहम भूमिका है।बेटियां त्याग की प्रतिमूर्ति का भंडार एवं सहनशीलता की प्रतीक होती हैं।बेटियां दो परिवार को जोड़ने का कार्य करती हैं।बेटियों के विकास के बिना समाज व देश का उद्यान अधूरा है।
चित्रगुप्त नगर के थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि बेटा- बेटी में कोई अंतर नहीं है। दोनों के विकास पर पुरुष वर्ग को बेहतर तरीके से ध्यान देना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान परिवेश में बेटियां बेटों से ज्यादा कुशलता का परिचय तो दे ही रही हैं,उच्च स्थान प्राप्त करने में भी अपनी कौशलता का परिचय दे रही हैं।इसलिए ‘बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ’ के मूलमंत्र पर ध्यान देना चाहिए।