कोरोना की तीसरी लहर की आशंका नजर आते ही और बेहतर होने लगी व्यवस्था, मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा-सदर अस्पताल में स्थापित होगा स्थाई आरटीपीसीआर जांच केंद्र
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका नजर आते ही स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त किए जाने का काम शुरु हो गया है।बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि कोरोना महामारी के तीसरे फेज की आशंका के मद्देनजर चल रही तैयारियों के क्रम में कोरोना जांच की निरंतरता को बनाए रखने के बावत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 96 लाख की लागत से सदर अस्पताल खगड़िया में आरटीपीसीआर जांच केंद्र के स्थापना की स्वीकृति दे दी गई है।श्री चौधरी के मुताबिक शीघ्र ही जांच केंद्र से आम लोगों को इस सेवा का लाभ मिलना प्रारंभ हो जायेगा। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व में कहर बरपा रही इस महामारी से लड़ने के लिए कृत संकल्पित हैं।स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं।मंत्री श्री सम्राट ने यह भी कहा कि अगस्त माह के अंत तक खगड़िया सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी चालू होना सुनिश्चित है।इधर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने खगड़िया का बेटा कहे जाने वाले मंत्री सम्राट चौधरी को खगड़ियावासियों की और से साधुवाद देते हुए कहा कि हर आपदा के समय आपने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देकर खगड़िया को गौरवान्वित किया है।फक्र है तमाम खगड़ियावासियों को।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।