*कोरोना महामारी के बीच अपने-अपने घरों में दुबके पड़े हैं माननीय,छात्र-छात्राओं द्वारा समाज को पढ़ाया जा रहा है मानवीय संवेदनाओं का पाठ,भोजन के साथ-साथ रक्तदान कर इंसानों की बचा रहे जान*
राजेश सिन्हा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान जहां सांसद-विधायक सहित तमाम जनप्रतिनिधि अपने-अपने घरों में दुबके पड़े हैं,वहीं छात्र छात्राएं जनप्रतिनिधियों को मानवीय संवेदनाओं का पाठ पढ़ाने में लगे हैं।जी हां!हम बात कर रहे हैं, खगड़िया जिले की,जहां सांसद हों या विधायक,सभी के सभी अपने-अपने गुफा में आराम फरमा रहे हैं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की खगड़िया जिला इकाई के सदस्यों द्वारा इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना मरीज व उनके परिजनों के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर्सों के लिए पौष्टिक भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है।अभाविप के कार्यकर्ता आपस में चंदा कर न केवल भोजन पैकेट वितरित कर रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को रक्तदान करने,वैक्सीन लगवाने,मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। ••••••••••••••••••••••••••••••
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल के दौरान अब तक 20 बार रक्तदान कर विभिन्न जरुरतमंदों की जान बचाई है।रविवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुन: स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती दो डायलिसिस के मरीजों को उचित समय पर रक्त प्रदान कर उन्हें नया जीवन दान प्रदान कर समाज के सामने एक नजीर पेश किया है। ••••••••••••••••••••••••••••••
बता दें कि विद्यार्थी परिषद द्वारा लाॅकडाऊन के दौरान जिला के लिए हेल्पलाइन नंबर ( 7004967345/ 7370022000 )भी जारी किया गया है।जिस पर कॉल करते ही स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें उचित मदद प्रदान किए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी जाती है। ••••••••••••••••••••••••••••••
रक्तदान के दौरान उपस्थित विभाग संयोजक कुमार सानू ने बताया कि,रविवार के सुबह भी हेल्पलाइन नंबर पर जैसे ही मरीज के रिश्तेदार ने फोन किया,हम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए।अमन आशीष तथा मोहम्मद जुबेर आलम से संपर्क कर उनको रक्तदान के लिए सदर अस्पताल के रक्तदान केंद्र पर भेजा गया।उन्होंने रक्तदान कर मरीजों को नयी जिंदगी प्रदान की।दूसरी तरफ मरीजों के परिजनों का कहना है कि, विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मरीजों को नई जिंदगी मिली है।विद्यार्थी परिषद की यह पहल सराहनीय है।कोरोना जैसी विभीषिका के बीच भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इतनी निष्ठा भाव से पूरी सतर्कता के साथ समाज में सक्रिय हैं।यह गौरव का विषय है। ••••••••••••••••••••••••••••••
विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने आम युवाओं से अपील करते हुए कहा कि,वैक्सीन लगाने के बाद आप एक महीने तक रक्तदान नहीं कर सकते हैं।ऐसी स्थिति में हमारे ब्लड बैंक की आपूर्ति को पूरा करने के लिए हम युवाओं को आगे आकर वैक्सीन लेने के पहले ही रक्तदान कर देना चाहिए। •••••••••••••••••••••••••••••
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।