दादाजी के नाम से मशहूर विद्या प्रसाद सिंह के निधन से मर्माहत हुआ समाज, भाव विह्वल हुए लोगों ने कहा-बल से नहीं,दिमाग से कार्य करने का दादाजी पढ़ाया करते थे मार्गदर्शन का पाठ
प्रवीण कुमार प्रियांशु खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत बलेठा में दादाजी के नाम से मशहूर महान समाजसेवी दादाजी विद्या प्रसाद सिंह के निधन से समाज का हर कोई मर्माहत है।भाजपा युवा मोर्चा आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अंकित सिंह चंदेल ने बताया कि महान समाजसेवी दादाजी विद्या प्रसाद सिंह का स्वर्गवास हो जाने के बाद से जिले में शोक की लहर छाने लगी।वह जीवन के अंतिम क्षणों तक लोगों का जनकल्याण करते रहे।श्री चंदेल ने बताया कि विद्या प्रसाद सिंह का जन्म 1933 को बेलदौर विधानसभा के ढ़ाढ़ी ग्राम में हुआ था।वह कई कार्यों के माध्यम से ताउम्र लोगों के बीच अमिट छाप छोड़ते रहे।लेकिन बलेठा पंचायत में दादा जी के नाम से मशहूर दादाजी 92 वर्ष की आयु में अपनी जिंदगी को अलविदा कह गए।कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि बलेठा पंचायत में कई युवाओं के वह प्रेरणा स्रोत थे। उनकी अनुपस्थिति सभी लोगों को झकझोड़ रही है।स्थानीय युवाओं का कहना है कि हम सभी युवाओं को बल से नहीं, दिमाग से कार्य करने का पाठ दिवंगत दादाजी पढ़ाया करते थे।इसी संदेश के माध्यम से मार्गदर्शन किया करते थे।दूसरी तरफ बलवंत सिंह, जयंत सिंह,चंदन सिंह,पप्पू सिंह,सुमन सिंह,विजय सिंह, राजीव सिंह,सदानंद सिंह सहित सैकड़ो लोगों ने हृदय से श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने एक ऐसे अभिभावक को खो दिया है,जिनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।