दैनिक ‘आज’ आकाशवाणी के वरीय संवाददाता प्रभात सुमन की कलम से
दुनियां बदल गयी, देश बदल गया, बिहार और खगड़िया पिछले एक बर्ष से अधिक समय से बदल गया। मानव जीवन के लिए इतिहास बन गया ‘ कोरोना’ । बड़े बड़े सेलिब्रिटी से लेकर मध्यम वर्ग, गरीब हर परिवार के कईयों के परिवार में खुशियां छीन ली, तबाह और बर्बाद कर दिया है। मानव जीवन को बचाने के लिए हमारे वैज्ञानिकों ने भी काफी रिसर्च के बाद वेक्सीन भी ले आयी । आज केंद्र और राज्य सरकार के साथ साथ खगड़िया जिला प्रशासन भी प्रत्येक लोगों को सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए वेक्सिनेशन अभियान का हिस्सा लेने बनने की अपील कर रही है। हमने और हमारे परिवार, करीबी,शुभचिंतकों ने भी टीके का एक डोज ले लिया है। दूसरे डोज के बारी का इंतजार है। कोरोना वारियर्स के रूप में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की महामारी के दोनों लहर में बचाव को लेकर सक्रिय भूमिका भी कम सराहनीय नहीं है। वेक्सीन आज हमारी, आप सबों की जिंदगी बचाने की जरूरत बन गई है। इससे चूके नहीं, किसी के बहकावे में आएं नहीं और जहां भी मौका लगे सुविधानुसार टीका लें और लेने के लिए लोगों को प्रेरित भी करें। टीका लेने के बाद बुखार, बदन दर्द का क्षणिक दर्द आपके लिए संजीवन बूटी साबित होगा। हम शीघ्र ही बिना मास्क के खुली हवा में सांस लेंगे और अपने परिजनों, समाज के बीच खुशियाँ भी मनाएंगे। बस थोड़ा इंतजार है।…………..बस,💐💐💐
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।