गिरफ्तारी के बाद जनप्रिय पूर्व सांसद पप्पू यादव तथा उनकी धर्मपत्नी रंजीत रंजन ने आखिर क्यों कहा कि बेमौत मारना चाहती है सरकार!जनता में भी पनपा भारी आक्रोश,जाप नेता मनोहर यादव ने बुलाई आपात बैठक
राजेश सिन्हा
पटना/खगड़िया।तमाम विपरित परिस्थितियों में आम आवाम की सेवा सुश्रुषा कर जनप्रिय हो चुके मधेपुरा के पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक)सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के गिरफ़्तारी की खबर ने सूबे बिहार तो क्या,देश भर में सरकार के खिलाफ उबाल पैदा कर दिया है।पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उफान सा देखने को मिल रहा है।उनके समर्थकों के साथ-साथ आम लोगों में भी गुस्सा परवान पर है।भारी जनाक्रोश के बीच पप्पू यादव की धर्मपत्नी व सुपौल की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक गलियारे में भारी बबाल मचा दिया है।उन्होंने स्पष्ट तौर पर जनप्रिय पप्पू यादव की जान को खतरा तो बताया ही है,पुलिस अभिरक्षा से पप्पू यादव ने भी कमोवेश उसी बात पर जोर देते हुए कहा है कि सरकार उन्हें बेमौत मारना चाहती है। ****************************************************
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा है कि पप्पू यादव द्वारा अपने घर परिवार को छोड़कर लगातार जरुरतमंदों की सेवा करना सरकार को नागवार लगा है।उन्होंने यह भी कहा है कि देश खासकर बिहार की जो हालत है,वह किसी से छिपी नहीं है।बावजूद इसके पप्पू यादव द्वारा जरुरतमंदों की सेवा किया जाना सरकार को रास नहीं आया। ****************************************************
रंजीत रंजन के मुताबिक, एक गहरी साजिश के तहत पप्पू यादव को गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाना में लगभग छह घंटे से रखा गया है।उन्हें लॉकडाउन उल्लंघन किए जाने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने की बात कही जा रही है।पप्पू यादव को जेल भेजने की तैयारी तो हो रही है,लेकिन जनाक्रोश उभर आया है।पप्पू यादव को गिरफ्तार किए जाने के बाद अगर कोई अनहोनी हुई,तो पूरी जिम्मेदारी बिहार सरकार की होगी।रंजीत रंजन के मुताबिक उन्हें पूरा शक है कि नीतीश सरकार गिरफ़्तारी के नाम पर षड्यंत्र रच रही है।सरकार से जनप्रिय पप्पू की जान को खतरा है।रंजीत रंजन ने सरकार को चेतावनी देने वाले लहजे में कहा है कि पुलिस कस्टडी में पप्पू यादव के साथ अगर कोई अनहोनी हुई,उनकी जान को अगर कोई भी खतरा हुआ,तो पूरी जिम्मेदारी बिहार सरकार और बिहार के मुखिया की होगी। **************************************************
इधर पप्पू यादव ने पुलिस कस्टडी से ही सोशल मीडिया के जरिए मार्मिक अंदाज में कहा है कि नीतीश जी प्रणाम, धैर्य की परीक्षा न लें।जनता अगर अपने हाथों में व्यवस्था ले ली,तो आपका सारा लॉकडाउन प्रोटोकॉल भूल दिया जाएगा।उन्होंने लिखा है कि एक माह पहले मेरा ऑपेरशन हुआ है,तब भी अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर जिंदगियां बचाने की कोशिश कर रहे हैं।उनका टेस्ट भी अभी-अभी हुआ है,लेकिन कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है।आप जानबुझकर पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं।उन्होंने बिहार की जनता से आग्रह करते हुए लिखा है कि अगर आप बिहार को बचाना चाहते हैं। बिहार में गौतम बुद्ध और महावीर के परोपकार की परंपरा को बचाना चाहते हैं।गरीबों और जरूरमंद लोगों की आवाज बुलंद रखना चाहते हैं।लोकतंत्र को बरकरार रखना चाहते हैं,तो प्रदेश भर में सरकार के इस रवैये के खिलाफ गिरफ्तारी को तैयार रहिए।आज मौका है,नहीं तो बाद में पछतावे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा और सेवा व मदद को कोई सामने नहीं आएगा।दूसरी तरफ पप्पू यादव के गिरफ्तारी की खबर मिलते ही खगड़िया जिले में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।युवाशक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी,पूर्व नगर सभापति सह जाप नेता मनोहर कुमार यादव,अभय कुमार गुड्डू,आशुतोष कुमार यादव,रौशन कुमार राणा आदि ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है और आज शाम पांच बजे जिला मुख्यालय के बलुआही कृ्ष्णापुरी स्थित जाप कार्यालय में बुलाई गई आपात बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है। **************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।