ग्रामीणों के सिर चढ़कर बोल रही है दबंगों की दबंगई,आम सड़क को अतिक्रमित कर बना रहे मकान का किया विरोध,तो जान मारने की मिली धमकी,डीएम से लगाई गई कार्रवाई की गुहार*
प्रवीन कुमार प्रियांशु अलौली(खगड़िया)।कोरोना की बढ़ती दूसरी लहर ने जहां आम लोगों की जिंदगी में हलचल मचा रखी है,वहीं खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत मुजौना टोला बुड्ढी घाट पंचायत के सिमराहा वार्ड नंबर 10 में दबंगों ने आम लोगों का जीना हराम कर रखा है।
ग्रामीणों द्वारा दबंगों के करतूत की लिखित जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अंचलाधिकारी को दिए जाने के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है,यह तो जांच का विषय है।लेकिन तमाम मामलों से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी को प्रेषित आवेदन में ग्रामीणों द्वारा कहा गया है कि मुजौना टोला के बुड्ढी घाट पंचायत सिमराहा वार्ड नंबर 10 की गरीब नि:सहाय जनता के लिए निर्मित एक मात्र मुख्य सड़क, जो अलौली-बखरी से मिलती है,उस पर अतिक्रमण कर लिया गया है।ग्रामीणों के मुताबिक मुजौना थाना नंबर 222, तउजी नंबर 533 की उक्त सड़क को अच्छे यादव के पुत्र प्रमोद यादव, उमेश यादव तथा शंकर यादव द्वारा जबरन कब्जा कर मकान का निर्माण कराया जा रहा है।तीनों दबंग मुजौना टोला बुड्ढी घाट वार्ड नंबर 10 निवासी हैं ग्रामीणों के अनुसार मना किए जाने पर तीनों नमितों द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की कोशिश की गई इतना ही नहीं,दबंगों द्वारा धमकी देते हुए कहा गया कि जहां जाना
है,जाओ।जहां शिकवा शिकायत करना है, करो। लेकिन कोई भी रोकने आओगे, तो जान से मार या मरवा देंगे। ***************************************************** ग्रामीणों की अगर मानें तो उक्त घटना की जानकारी एक सप्ताह पूर्व ही अलौली थाना पुलिस को भी दी गई।बावजूद इसके अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से नामितों का मन बढ़ गया है और तीव्र गति से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी तथा थानाधिकारी के बाद जिलाधिकारी से उक्त सड़क को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराते हुए दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। ****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।