गौरव सिन्हा की रिपोर्ट खगड़िया। जिले का गौरव कहे जाने वाले साइंस क्लासेज में जश्न का माहौल कायम है। लगातार तीसरे वर्ष कोसी साइंस क्लासेज के छात्र-छात्राओं के 12वीं बोर्ड का परीक्षा फल आह्लादित करने वाला रहा है।जिला टॉपर्स की सूची में इस संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अपना नाम अंकित कराकर सभी को आह्लालित होने का मौका एक बार फिर दिया है।छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत सफलता पर संस्थान में जश्न का माहौल देखते ही बन रहा है।संस्थान के सभागार में 12 वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किए जाने का मनोरम दृश्य भी देखने को मिल रहा है।कोसी साइंस क्लासेज में पढ़ाई कर रहे अगुवानी निवासी अनिल कुमार मंडल के पुत्र अंशु कुमार ने बोर्ड परीक्षा में 451 अंक लाकर खगड़िया जिला में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने संस्थान,विद्यालय और गांव का नाम रोशन तो किया ही है,संजय कुमार की पुत्री सुभाषिनी ने 437,जबकि आदित्य कुमार 435, अंकित कुमार 422,अंशु कुमारी 420,प्रशांत कुमार 420,तथा निलेश कुमार ने 407अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।इसी तरह लगभग 30 छात्र-छात्राओं द्वारा 400 से ज्यादा अंक लाकर संस्थान के साथ-साथ जिले का मान बढ़ाने का काम किया गया है।अति प्रसन्नता की बात तो यह है कि अब तक कोशी साइंस क्लासेज में किसी के फेल होने की सूचना नहीं है। ************************************************* इधर सम्मान समारोह में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर व मिठाई खिला कर सम्मानित किए जाने के बीच सभा को संबोधित करते हुए संस्थान के सीएमडी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि कोसी साइंस क्लासेज के खुलने के बाद खगड़िया जैसे पिछड़े जिले के गरीब बच्चे भी ऊंची उड़ान भर सकते हैं,अब यह प्रमाणित करने की जरुरत नहीं रह गई है।श्री सिंह ने कहा कि वैसे बच्चे,जो खगड़िया से बाहर बड़े शहरों में जाकर पढ़ाई करने में आर्थिक रुप से सक्षम नहीं हैं, वह खगड़िया में रहकर भी आईआईटी और मेडिकल के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बेहतर कर सकते हैं।डायरेक्टर राजीव चौहान,एमडी ज्योतिष कुमार, हरि सर,धीरज सर,अर्जुन सर, मुन्ना सर,मो निजामुद्दीन सर, राजेश कुमार,अविनाश कुमार के साथ-साथ सैकड़ों छात्र छात्राओं की मौजूदगी कार्यक्रम में चार चांद लगा रही थी। *****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।