कोरोना से बचाव के बावत लगातार मुहिम चलाए जाने का सार्थक परिणाम सामने आने लगा है।खगड़िया के जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं व जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य के द्वारा तमाम लोगों से वैक्सीन लिए जाने के आग्रह का ही नतीजा है कि खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में आज शुक्रवार को वैक्सीन के लिए जागरुक लोगों की फौज देखी गई।बात अगर वार्ड संख्या 13 की करें,तो मेगा कैंप का आयोजन कर 18 प्लस व 45 प्लस के लोगों को वैक्सीन दिया गया।टीकाकरण केंद्र पर स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमति मृदुला साहू,नितिन कुमार “चुन्नु” व स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया गया।मेगा कैंप में वार्ड पार्षद मृदुला साहू,नीतीन कुमार “चुन्नु”, कुमार शानु,युवराज कुमार, कन्हैया साहू सहित अन्य चिकित्सकों व पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान देखने को मिला।केंद्र पर आधार कार्ड के माध्यम से ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर 18 प्लस के युवाओं व 45 प्लस के लोगों को सुविधाजनक ढंग से कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया है। वार्ड पार्षद मृदुला साहू द्वारा वैक्सीन के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागृत किया गया।लोगों के तापमान की जांच कर वैक्सिनेशन कार्य में सहयोग किया गया।वैक्सीन लेने के क्रम में लोग इस कैम्प को यादगार बनाने के लिए तस्वीर खींचवा रहे थे,जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। कैम्प के माध्यम से लोगों ने उत्साह पूर्वक वैक्सीन लिया है।
मृदुला साहू ने बताया कि, वार्ड के सभी लोगों ने उत्साह पूर्वक मेगा कैंप में सहयोग किया।नतीजतन वार्ड संख्या 13 में 18 प्लस के 180से अधिक लोगों को वैक्सीन देकर लक्ष्य पूरा किया गया है।उन्होंने कहा कि आज के कैम्प की सफलता का श्रेय वार्ड के युवा नागरिकों को जाता है।हमारे प्रतिनिधि मंडल द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किए जाने का नतीजा रहा कि,आज उनके केंद्र पर वैक्सीन कम पड़ गया।इधर नितिन कुमार चुन्नु ने बताया कि,आज उन्होंने भी अपने परिवार व समाज के लोगों के साथ कोविड-19 से सुरक्षा हेतु टीका लिया।श्री चुन्नु ने कहा कि टीकाकरण हर व्यक्ति के लिए जरुरी है।खुद के साथ-साथ पूरे परिवार और समाज को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए टीका कारगर उपाय है।उन्होंने आम जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि,बगैर किसी के झांसे में आए टीका जरुर लें और समाज को कोरोना मुक्त बनाने की श्रृंखला में अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करें।कन्हैया कुमार एवं पिंटू कुमार ने बताया कि,कैम्प के एक दिन पूर्व से ही उन लोगों ने सभी से मिलकर वार्ड में अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।उनलोगों ने प्रचार-प्रसार के अन्य माध्यम सहित विविध सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अन्य लोगों को जागरुक करने की अपील की थी,ताकि 18 प्लस छात्र-छात्राओं के अभिभावक साहित कोई भी वार्डवासी टीका से वंचित ना रहें। खुशी है कि उनलोगों का प्रयास सार्थक रहा।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।