गौरव सिन्हा की रिपोर्ट खगड़िया। जनता दल (यूनाइटेड)में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विलय पश्चात पहली बार आयोजित जदयू की जिलास्तरीय बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उपेन्द्र कुशवाहा के मार्गदर्शन में पार्टी की मजबूती को ले गंभीर चर्चा की गई।जिला मुख्यालय के चित्रगुप्तनगर में जनता दल( यूनाइटेड )एवं रालोसपा के प्रमुख साथियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता अमित कुमार मंटू ने की,जबकि जद (यू) जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के द्वारा सभी साथियों का दमदार अंदाज में स्वागत किया गया।रालोसपा के जद (यू)में विलय के बाद इस पहली संयुक्त बैठक में सबने अपने-अपने विचार रखे। **************************************************** सर्वमान्य नेता बबलू कुमार मंडल एवं अमित कुमार मंटू सहित दोनों दलों के सभी महत्वपूर्ण साथियों ने कहा कि जदयू में रालोसपा के विलय से जदयू के सांगनठिक ढ़ाचे को और अधिक मजबूती मिली है।बात अलग है कि विरोधियों का कलेजा फट रहा है।मौके पर मौजूद पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमति साधना देवी,दीपक कुमार सिन्हा, अरविन्द मोहन,बछौता के मुखिया सुनील कुमार,सुनीत कुमार चौधरी,लोकसभा प्रभारी श्रीमति नीलम वर्मा, सुमित कुमार सिंह,मनोज कुमार सिंह, कैप्टन योगेन्द्र सिंह,श्रीकांत सिंह कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा,प्रमोद कुमार सिंह,उमेश सिंह पटेल,पंकज कुमार सिंह,पंकज गुप्ता, पंकज कुशवाहा,राजीव कुमार गुप्ता,पूर्व सैनिक रवींद्र कुमार सिंह,सतीश प्रसाद सिंह,मदन मोहन मेहता,साकिब अहमद, चौथम प्रखंड अध्यक्ष खड़ग कुमार विजय, अलौली प्रखंड अध्यक्ष लोहा सिंह,खगड़िया सदर प्रखंड अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह,मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, सावन कुमार,दीपक कुमार, अनिल कुमार सिंह,विवेकानंद सिंह,कमल कुमार पटेल, शिवशंकर प्रसाद गुप्ता,धर्मेंद्र सिंह,धनिकलाल दास,कमल किशोर पटेल,राजेश कुमार, पंकज चौधरी,मदन वर्मा, अजीत कुमार पप्पू, वकील सिंह,अमर कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए। ****************************************************