खगड़िया।
समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित ‘जनता के दरबार में जिलाधिकारी’कार्यक्रम के दौरान फरियाद लगाने आए फरियादियों के मामले की सुनवाई करते हुए डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने संबंधित पदाधिकारियों को मामलों के त्वरित निष्पादन का आदेश दिया।
रक्षाबंधन होने के कारण आज के जनता दरबार में महज 41फरियादियों ने ही राजस्व व भूमि सुधार से संबंधित मामलों सहित अन्य विभिन्न मामलों की शिकायत की।दाखिल खारिज,भूमि रकबा में सुधार करने,भूमि सुधार उप समाहर्ता से सरकारी जमीन एवं सड़क की जांच कराने, भूमि विवाद,भूमि पर जबरन कब्जा करने,अंचलाधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार करने,बासगीत पर्चा की जमीन पर अतिक्रमण करने, दाखिल खारिज कराने, जमाबंदी पर रोक लगाने आदि से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए डीएम तथा डीडीसी संतोष कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल मामले के निष्पादन का आदेश दिया।
पैतृक जमीन एवं बगीचा का बंटवारा करने,राम जानकी मंदिर,हरीपुर के प्रबंधन में कुव्यवस्था,गलत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर परबत्ता के एक पंचायत में मुखिया निर्वाचित होने,एएनएम को सेवानिवृत्ति लाभ नहीं मिलने, प्रभारी प्राचार्य से संदर्भित विवाद,होमगार्ड ड्यूटी के संबंध में,निलंबन से मुक्त करने,लोक शिकायत का मामला लंबित रखने,रास्ता अवरुद्ध करने,सदर अस्पताल द्वारा जख्म प्रतिवेदन उपलब्ध कराने,जमीन बंटवारे,भूमि विवाद, दुकान/मकान/ बगीचा सहित सभी संपत्तियों पर कब्जा करने,घर उजाड़ने, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेने,बिजली विभाग द्वारा पोल गलत जगह पर गाड़ने,फर्जी मामले में फंसाने,इंदिरा आवास की राशि दिलाने,पुत्र द्वारा भरण पोषण नहीं करने,गोली मारने की धमकी देने एवं रंगबाजी के रुप में राशि की मांग करने, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, बिजली बिल में सुधार कराने, विद्युत कनेक्शन दिलाने, सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर अनुग्रह अनुदान की राशि दिलाने,निलंबन मुक्त करने, राशन नहीं मिलने,विद्यालय का प्रभार सौंपने आदि से भी संबंधित मामले जनता दरबार में आए।
जनता दरबार में जिला भू अर्जन पदाधिकारी जनक कुमार,जिला निबंधक डॉक्टर यशपाल,सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक राजीव कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर,जिला कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस सुश्री सुनीता कुमारी,वरीय उप समाहर्ता सुश्री राज ऐश्वर्याश्री, राजन कुमार,विजय कुमार, सुश्री मेधा सिन्हा,आपदा सलाहकार प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।