मोहम्मद नैयर आलम
बेलदौर(खगड़िया)।प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायतों में बीते 24 अक्टूबर को चुनाव संपन्न हो गया।चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात जीत का परचम लहरा चुके मुखिया प्रत्याशी न केवल जनता से मिलने उनके दरबार पर पहुंचे,बल्कि बचे-खुचे काम को पूर्ण करने का वादा किया।बता दें कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में कुल 10 नए चेहरे मुखिया पद पर विराजमान हुए हैं,जबकि पांच पुराने चेहरे अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं।जीतकर जब प्रत्याशी अपने गांव पहुंचे,तो जीत की बधाई देने के लिए सैकड़ों की ग्रामीण भीड़ पहुंच गई।हालांकि निर्वाचित हुए तमाम मुखिया काम करने का वादा कर रहे हैं। इसी कड़ी में बलैठा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया वीरेंद्र साहनी उर्फ कार्य सहनी अपने पंचायतों में जनता मालिक से मिलकर आशीर्वाद लिया और कहा कि शपथ ग्रहण के बाद पंचायत में विद्यालय की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।इतना ही नहीं, जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था में भी सुधार लाएंगे।उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में जितनी भी वृद्ध महिलाएं हैं, सबसे पहले उन माताओं को वृद्धा पेंशन दिलाने का काम किया जाएगा।महिनाथ नगर पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया दिनेश यादव उर्फ फुलेंद्र ने कहा कि उनकी जीत जनता मालिक की जीत है और जनता की जीत पर हम खड़ा उतरेंगे।उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मैं अपने पंचायत में शिक्षा व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाऊंगा।मौके पर सीपीआई के सहायक जिला सचिव रविंद्र यादव, सीता मिस्त्री,मुरारी सिंह, फानेलाल यादव, वार्ड सदस्य 8 के वार्ड सदस्य रंजन कुमार, प्रमोद शाह, अंकित कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।