कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में मैट्रिक परीक्षा सम्पन्न कराने को ले जिला प्रशासन कटिबद्ध, डीएम आलोक रंजन घोष ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण, मीडिया कर्मियों को भी परीक्षा केन्द्रों से रखा गया दूर।।*
राजेश सिन्हा की रिपोर्ट कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में मैट्रिक की परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है।आज बुधवार से प्रारम्भ हुए कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण मैट्रिक परीक्षा संचालन को लेकर खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा रोज बड एकेडमी एवं सीताराम मेमोरियल स्कूल में चल रही मैट्रिक परीक्षा का निरीक्षण किया गया।इस दौरान जिला पदाधिकारी श्री घोष द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर मिले दिशा-निर्देश के अनुरुप दोनों विद्यालयों में की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा दोनों परीक्षा केन्द्रों के केंद्राधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए गए। =====================================
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा 2021 जिले के 27 परीक्षा केंद्रों पर आज बुधवार अर्थात 17 फरवरी से प्रारंभ होकर आगामी 24 फरवरी तक चलेगी।दो पालियो यथा प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से12:45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 1:45 बजे अपराह्न से 5:00 अपराह्न तक चलेगी।परीक्षा केंद्रों के परिभ्रमण के दौरान यदि कोई छात्र/ छात्रा अभिभावक/ वीक्षक/शिक्षक/ प्राध्यापक या कोई भी व्यक्ति स्वच्छ एवं कदाचार रहित वातावरण में परीक्षा संचालन में व्यवधान करते पाए जाएंगे अथवा किसी तरह के कदाचार में उनकी लिप्तता साबित होगी,तो वैसे व्यक्तियों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीपीआरओ के मुताबिक खगड़िया एवं गोगरी के अनुमंडल दंडाधिकारियों द्वारा द्वारा परीक्षा केंद्रों के 500 गज़ की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।किसी भी परिस्थिति में 500 गज़ की परिधि में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नहीं रहेगा।डीपीआरओ के अनुसार किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल पाया जाता है,तो संबंधित वीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इतना ही नहीं,वीक्षकों को भी मोबाइल रखने की अनुमति नहीं है।उन्होंने बताया कि आज सभी पदाधिकारी,सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग क्षेत्र में भ्रमणशील रहे।किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल,मोबाइल ब्लूटूथ,पेजर, कैलकुलेटर आदि रखने को अनुमति नहीं है। ===================================== मीडिया कर्मियों को भी परीक्षा केन्द्रों से रखा गया दूर ====================================
परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडिया कर्मियों का प्रवेश पूर्णता वर्जित रखा गया।स्पष्ट आदेश जारी किया गया कि परीक्षा केंद्रों में कोई भी परीक्षार्थी या वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे।इस अवसर पर विशेष आवांछनीय स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला आपदा प्रबंधन केन्द्र खगड़िया में की गई है।जिसका दूरभाष नंबर 06245- 221381 जारी किया गया है। =====================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।