राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
कोरोना महामारी का तांडव जारी है और हर कोई इस मुसीबत की बला से परेशान है।वैक्सीन लिए जाने को ले तमाम तरह के अभियान चलाए जाने के बाद भी कुछ लोग वैक्सीन लेने से मना कर रहे हैं,वहीं खगड़िया के तेज तर्रार जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन खुद वैक्सीन लेकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति गंभीर बनाने में लगे हैं।इसी कड़ी में आज सोमवार अर्थात 10 जनवरी को डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने कोरोना वैक्सीन की प्रथम प्रिकॉशनरी/बूस्टर डोज,यानि कि कुल मिलाकर तीसरा डोज लिया।जिलाधिकारी ने बापू मध्य विद्यालय,बलुआही में चल रहे 9:00 से 9:00 कोरोना टीकाकरण केंद्र में यह प्रिकॉशनरी डोज लिए जाने से अन्य लोगों में भी उत्सुकता बढ़ी है।यहां यह बताना जरुरी है कि,प्रथम प्रिकॉशनरी डोज उन लाभुकों को दिया जाना है,जिन्होंने बीते 9 माह पूर्व कोविड टीका का दोनों डोज ले लिया है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा,जिला अवर निबंधक डॉक्टर यशपाल,वरीय उप समाहर्ता चंदन कुमार,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी हेमंत कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आनंद प्रकाश इत्यादि ने भी कोविड टीके का प्रथम प्रिकॉशनरी डोज लिया।
बापू मध्य विद्यालय, बलुआही में चल रहे टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम पवन कुमार,केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।इस केंद्र पर दो पालियों में कर्मियों को टीकाकरण कार्य को ले प्रतिनियुक्त किया गया है।
बताते चलें कि, राज्य और जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर आज स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों,फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, सरकारी कर्मचारियों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभुकों को प्रथम प्रिकॉशनरी डोज दिया गया है।