विभिन्न समस्याओं से जूझते आ रहे खगड़िया मंडल कारा के कैदियों की समस्याएं जल्द ही दूर होगी।डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष के दिशा-निर्देश पर सोमवार अर्थात 16मई को त्रिसदस्यीय दल द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया है।
खगड़िया जेल में बंद कैदियों की समस्याओं को सुनने एवं उनका समाधान करने को ले अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में तथा अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया धर्मेंद्र कुमार व वरीय उप समाहर्ता चंदन कुमार की मौजीदगी कैदियों के स्नान,शौच,पानी में आयरन,खराब पड़े कुछ हैंडपंपों,खाने की गुणवत्ता, पेयजल,डॉक्टर की वैकल्पिक व्यवस्था,घरवालों से मुलाकात की व्यवस्था जैसी समस्याओं पर कैदियों के साथ वार्तालाप किया गया एवं समाधान के बाबत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जेल अधीक्षक विपिन कुमार के साथ-साथ भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है।
पानी में आयरन की मात्रा को दूर करने के लिए एक आयरन ट्रीटमेंट मशीन लगाने का निर्देश भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को दिया गया एवं इसके लिए प्लांट लगाने को ले कार्य विभाग से पत्राचार करने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया गया है।स्नान के लिए नल में टोंटियां लगाने एवं शौचालय की मरम्मति का निर्देश भी कार्यपालक अभियंता के नाम जारी किया गया है।जेल के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हैं।इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत डॉक्टर के तैनाती का आग्रह सिविल सर्जन से आग्रह किया गया है।महिला कैदियों के लिए अलग से महिला डॉक्टर की तैनाती को ले सीएस से आग्रह किया गया है।
निरीक्षण के दौरान जेल के रसोई में खाने की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई।बताया गया कि कैदियों द्वारा ही खाना बनाया जाता है।हालांकि खाने की गुणवत्ता पर ध्यान देने के लिए मेस कमिटी का गठन कर इसका अनुश्रवण करने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया गया है।कैदियों को स्वच्छ पेयजल मिल सके,इसके लिए जेल के मेस में नया आरओ लगाने का निर्देश दिया गया है।जेल अधीक्षक ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैदियों की मुलाकात उनके परिजनों से कराई जा रही है।
इधर जेल का मुआयना करने वाले दल ने माना कि कुल मिलाकर व्यवस्था ठीक है।थोड़ी बहुत कमियों को तत्काल ठीक कराने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।जो शिकायत जिला प्रशासन के स्तर से निवारण के लायक होगी, उसका समाधान हरसंभ किया जाएगा।कोविड महामारी के दूसरे लहर के बढ़ते संक्रमण के बीच भी जिला प्रशासन कैदियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है तथा कैदियों का टीकाकरण और कोविड जांच भी आवश्यकतानुसार कराई जा रही है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।