राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर जाप कार्यकर्ताओं का गुस्सा चरम पर है।जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)के तत्वाधान में आज सोमवार को पांच सूत्री मांगों के सवाल पर जाप (लो) जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव एवं जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू के नेतृत्व में रेल चक्का जाम किया गया। मानसी जंक्शन पर हाटे बाजार एक्सप्रेस को रोककर जाप कार्यकर्ताओं द्वारा एमएसपी लागू करना होगा, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना होगा,नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा करनी होगी,किसानों को उचित दाम पर खाद मुहैया कराना होगा,वार्ड सचिवों की स्थाई नौकरी करनी होगी।इतना ही नहीं,नारों के बीच यह भी मांग गूंज रही थी कि, भारत सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करना बंद करो।राज्य एवं केंद्र सरकार की गलत नीतियों पर जमकर बरसते हुए मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि जिस प्रकार नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की या तो हत्या की जा रही है,उन लोगों पर जानलेवा हमला किया जा रहा है।हद तो यह है कि,यदि अपराधियों द्वारा हत्या के आक्रोश में आमजन सड़क पर उतरते हैं, तो पुलिस पीड़ित परिवार के साथ- साथ उनके शुभचिंतकों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल में डालने का काम कर रही है। उन्होंने आक्रोशित लहजे में कहा कि, पुलिस प्रशासन ना तो पीड़ित परिवारों के आवेदन पर ध्यान देती है और ना ही मोबाइल की सूचना पर बचाव के बाबत कोई कार्यवाई करती है।श्री त्यागी ने कहा कि,अब आम लोगों को विश्वास हो चला है आमजनों की सुरक्षा पुलिस नहीं कर सकती है।इसलिए अपनी सुरक्षा खुद अपने तरीके से करनी होगी। उन्होंने बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि,जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए शस्त्र का लाइसेंस दें,या सुरक्षा गार्ड प्रतिनियुक्त करा दें। यदि नहीं किया गया, तो यह आक्रोश भयावह होगा। जिससे किसी भी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिसके लिए बिहार सरकार जिम्मेदार होगी। जाप (लो) के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव ने कहा कि, एमएसपी एवं बिहार को विशेष राज्य के दर्जा के सवाल पर भारत सरकार आंख मिचौली का खेल खेल रही है।कहा कि, दूध,मखाना व मछली सहित सभी खाद्य पदार्थों पर एमएसपी लागू सुनिश्चित करें।बिहार जब तक पिछड़ा राज्य है,उसे विशेष राज्य का दर्जा देकर मुख्यधारा में शामिल करें। जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने किसानों की दिक्कत का जिक्र करते हुए कहा कि, एक तो किसान को डीएपी, पोटास, यूरिया में मिलावट कर दिया दिया गया है। दूसरी तरफ कहीं मोटी रकम वसूल कर मिलता भी है, तो 45 किलो के बदले 40 किलो यूरिया पोटास ही मिलता है। उन्होंने कहा कि,सरकार किसानों को उचित दाम पर खाद उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।वार्ड सचिवों के स्थायीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि, जिस वार्ड सचिव द्वारा सात निश्चय योजना के साथ-साथ कोरोना कॉल में चौबीस घंटे काम लिया गया है, बिहार सरकार द्वारा अगर नौकरी से हटाया जाता है, तो बिहार के युवाओं को बर्दाश्त नहीं होगा।मौके पर युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश यादव, पप्पू यादव, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव, कविरंजन यादव, रामबालक सिंह, उदय शंकर सुमन, रतन सिंह ने सरकार की दोहरी नीति के सवाल पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि, जब तक बिहार में किसानों को आर्थिक आजादी एवं जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा नहीं की गई,तो आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस दौरान अर्जुन यादव,रामबालक सिंह, रणजीत कुमार,सुशांत कुमार, चंद्रमोहन कुमार,धर्मेंद्र यादव, अर्जून यादव,धर्मेंद्र पोद्दार, संजीत चौधरी,दयानंद यादव, रिकेश यादव,राजीव कुमार, रणवीर कुमार,कृष्णा कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।