केन्द्र सरकार द्वारा जारी बजट को कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू पासवान तथा जिला प्रवक्ता अरुण कुमार ने बताया बेहद निराशाजनक, कहा-देश को नीलाम करने पर तुली हुई है मोदी सरकार*
राजेश सिन्हा की रिपोर्ट मोदी सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए 2021 के आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी के खगड़िया जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान सहित जिला प्रवक्ता अरुण कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि केन्द्र सरकार से इस बजट में जो उम्मीदें थी, उस पर सरकार खड़ी नहीं उतरी है। =================== नेताद्वय ने कहा कि यह बजट बेहद निराशाजनक बजट है। इस बजट में किसानों एवं बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं है।नेताद्वय के मुताबिक इस बजट में महंगाई को कम करने की बात भी नहीं की गई है।कहा कि यह बजट बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाला है।नेताद्वय ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार देश को नीलाम करने पर तुली हुई है।रेलवे,एयर इंडिया आदि का निजीकरण करना तो बजट में शामिल है ही,कुछ राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर उस राज्य के लिए बजट में लोकलुभावन घोषणा की गई है।नेताओं के मुताबिक यह आम बजट नहीं अपितु चुनावी बजट है। सरकार ने इस बजट में कोई नए उद्योग लगाने की बात नहीं कही है। इस बजट में मध्यमवर्गीय लोगों के लिए भी कुछ नहीं है।इस बजट में बेरोजगारी एवं महंगाई पर नियंत्रण की बात भी नहीं किया जाना इस बात का प्रमाण है कि आम लोगों व बेरोजगारों को दरकिनार कर बजट जारी किया गया है। =======================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।