राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
कहते हैं कि टीम के कप्तान अगर दृढ़ निश्चयी हों,तो हारी हुई बाजी को भी जीता जा सकता है।जी हां!बात कर रहा हूं, मैं खगड़िया जिले के कैप्टन डॉक्टर आलोक रंजन घोष की।कल तक वैक्सीन लेने से गुरेज करने वालों द्वारा अगर वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ लग,या लगाई जा रही है तो,यह डीएम की विशेष कप्तानी का फलाफल है।वैसे,मैं प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों का आलोचना भी करता रहूंगा।क्योंकि वास्तविक पत्रकार नारद जी का वंशज ही हो सकता है।हांं, जिनका काम रेखांकित करने योग्य होगा,डंके की चोट पर रेखांकित करुंगा,जरुर।छोड़िए…तमाम बातों को दरकिनार कर आज मैं कहने बैठा हूं,वैक्सीन और वैक्सीनेशन के सवाल पर।बिना लाग लपेट के,कह दूं क्या,डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने जो कर दी,वह सब तमाम कर या करा सकते थे!
आज सोमवार अर्थात 26 जुलाई को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ कोविड टीकाकरण को ले बैठक की।टेस्टिंग कार्य की समीक्षा तो की ही, आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिया गया।
डीएम ने कल 26 जुलाई को दो पालियों में नगरीय क्षेत्रों के वार्ड पार्षदों कार्यपालक पदाधिकारियों एवं सीडीपीओ की बैठक आहूत की।आहूत बैठक में नगर परिषद खगड़िया के सभी वार्डों के वार्ड पार्षद सहित नवसृजित नगर पंचायत अलौली और मानसी के कार्यपालक पदाधिकारी,सीडीपीओ और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे,नगर परिषद गोगरी के वार्ड पार्षदों सहित नवसृजित नगर पंचायत परबत्ता और बेलदौर के कार्यपालक पदाधिकारी सीडीपीओ और जनप्रतिनिधियों को भाग लेना होगा।इन बैठकों में सिविल सर्जन और डीपीओ आईसीडीएस भी शामिल होंगे। बैठक में डीपीओ, आईसीडीएस को विभिन्न वार्डों में आंगनबाडी सेविकाओं द्वारा किए गए सर्वे के डाटा के साथ उपस्थित रहना है और बताना होगा कि,कितने लोग टीका लेने के मामले में शेष रह गए हैं। इसी प्रकार जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी भी टीकाकरण का डाटा सहित बैठक में भाग लेंगे। बैठक का उद्देश्य बचे हुए लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करना और शेष वार्डों को भी आगामी कुछ दिनों में संपूर्ण टीकाकृत घोषित कर आना है।कहा यह भी जाना चाहिए,कि जो लोग टीका लेने को ले इच्छुक नहीं होंगे,उनका नाम सर्वे किए की गई सूची से हटा देना है। तत्पश्चात वार्ड पार्षदों के सहयोग से शेष बचे लोगों को टीका देकर संबंधित वार्ड को संपूर्ण टीकाकृत घोषित करना है।शायद यह बताने की जरुरत नहीं है, कि नगर परिषद खगड़िया का वार्ड नंबर 23 और 24 संपूर्ण टीकाकृत किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने नगर परिषद गोगरी सहित नवसृजित नगर पंचायतों अलौली, मानसी, परबत्ता और बेलदौर के वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर लोगों को टीकाकृत कराने का निर्देश सिविल सर्जन और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दिया है। इन क्षेत्रों में सभी संबंधित सीडीपीओ को आंगनबाडी सेविकाओं- सहायकों से गृह सर्वे कराने का निर्देश दिया गया कि कितने लोगों ने टीका लिया है, और कितने लोग टीका लेने को ले शेष रह गए हैं।डीएम ने यह भी कहा है कि इस कार्य में आशा-एएनएम और जीविका दीदी अभी सहयोग करेंगी।
जिलाधिकारी ने टीकाकरण के डाटा एंट्री के बैकलॉग को समाप्त करने का भी निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया और रियल टाइम डाटा एंट्री सुनिश्चित कराने पर जोर दिया है।डाटा एंट्री में बैकलॉग काफी कम हुआ है,और इसमें अच्छी प्रगति हुई है। खगड़िया और गोगरी प्रखंड में बैकलॉग को अविलंब समाप्त करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने टेस्टिंग कार्य में भी रियल टाइम डाटा एंट्री का निर्देश दिया और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को टेस्टिंग कार्य में कोताही ना बरतने का भी निर्देश दिया है। प्रतिदिन न्यूनतम 4500-5000 टेस्टिंग सुनिश्चित करना है।