खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र को सम्पूर्ण रुप से टीकाकृत किए जाने का अभियान चरम पर,नगर सभापति के नेतृत्व में तमाम नगर पार्षदों ने झोंक दी है पूरी ताकत, ‘शकुन्तला इंटरनेशनल’ पर कल लगेगा सम्पूर्ण टीकाकृत होटल का स्टीकर, डीएम ने जनाबों में भरी थी उमंग की रंग
राजेश सिन्हा खगड़िया के जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के आह्वान पर तमाम जनप्रतिनिधियों,शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिले को सम्पूर्ण रुप से टीकाकृत किए जाने को ले चल रहे अभियान को पूरी गति दे रखी है।शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी टीकाकरण अभियान धीरे-धीरे चरम पर पहुंचता जा रहा है।आज 10 जुलाई को खगड़िया नगर परिषद में टीकाकरण के बावत चल रहे अभियान का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए नगर पार्षद रणवीर कुमार ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड 03 में टीका के लिए केंद्र बनाया गया था।विभिन्न वार्ड के पार्षद अपने -अपने वार्डों में सुबह से ही घर -घर जाकर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित कर रहे थे और टीका को ले जागरुक करते हुए टीका केंद्र की जानकारी दे रहे थे।वार्ड पार्षदों द्वारा कहा जा रहा था कि आप लोग टीका ले लीजिए, तभी हम कोरोना वायरस को हरा सकेगें। उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्ड में सम्पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य 15 जुलाई रखा गया है।किसी भी कीमत पर सभी वार्डों में शत प्रतिशत टीका करवा लेना है।उन्होंने कहा कि वह वार्ड नं-24 में लगातार लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरुक कर रहे थे।जिसका साकारात्मक परिणाम सामने आया है।बीते 02 जुलाई को 250 लोगों ने वैक्सीन लिया, जबकि 08 जुलाई को 230 और 09 जुलाई को 30 लोगों द्वारा वैक्सीन लिया गया।श्री कुमार के मुताबिक आज बापू मध्य विद्यालय में 70 लोगों को टीका लगाया गया है।इससे लगता है कि वार्ड नं-24 में लगभग लोगों ने टीका ले लिया है।अब जरुरत बस इस बात की है कि जिस वार्ड में लगभग लोगों ने टीका ले लिया है,उस वार्ड में सर्वे कराकर उस वार्ड को सम्पूर्ण टीकाकृत वार्ड घोषित किया जाय।
वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि,शहर में दो स्थायी टीका केंद्र बनाया गया है।एक सदर अस्पताल खगड़िया,तो दूसरा के एन क्लब है।इन दोनों स्थलों पर प्रत्येक दिन टीका दिया जाता है।
बता दें कि,सम्पूर्ण टीकाकरण को लेकर नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी एवं पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव स्वयं शहर के सभी नगर पार्षदों से समन्वय स्थापित कर खगड़िया नगर परिषद में शत शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने को लेकर प्रयासरत हैं।नगर सभापति सहित तमाम नगर पार्षद लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि कोरोना को पूरी तरह से हराने के लिए सभी लोग टीका ले लें।
आज शनिवार को वार्ड नं-24 स्थित बापू मध्य विद्यालय टीका केंद्र पर टीकाकरण का जायजा लेने डीपीएम पवन कुमार,केयर इंडिया के अभिनदंन कुमार,अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रयासी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता आदि पहुंचे थे।बहरहाल,यहां यह बताना बेहद जरुरी है कि वार्ड नं-24 के कृष्णापुरी बलुआही स्थित होटल शकुन्तला इंटरनेशनल के मालिक, मैनेजर सहित सभी स्टॉफों ने टीका ले लिया।हालांकि 08 जुलाई को ही सभी लोगों ने टीका ले लिया था,लेकिन एक बच गए थे।उन्होंने भी आज बापू मध्य विद्यालय में टीका ले लिया है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।