राजेश सिन्हा
पूर्व मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री सह वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भाजपा नेताओं पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि,भाजपा नेताओं ने उनकी पार्टी के विधायकों को खरीद कर अपने पाले में कर लिया।इसके लिए जिम्मेवार भाजपा के चार-पांच नेताओं को आने वाले समय में मजा चखाया जाएगा।वीआइपी सुप्रीमो सह बिहार सरकार के पूर्व मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री आज रविवार को स्थानीय गौशाला रोड के सूर्य मंदिर चौक के समीप स्थित अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स परिसर में वीआइपी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन करने पहुंचे थे।
उन्होंने वीरांगना फूलन देवी को एकलव्य का वंशज बताया और कहा कि बीते कई सालों से वह निषाद व अति पिछड़े समाज के लोगों को अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं।2020के विधानसभा चुनाव से पहले निषाद समाज के लोगों को दबा कर रखा जाता था, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में इस समाज के लोगों ने राजनीति में अपनी धमक दिखाई।एकत्रित हुए निषाद समाज के लोगों की वजह से वह बिहार सरकार का हिस्सा बने।
लेकिन,भाजपा को इस समाज की ख़ुशी बर्दाश्त नहीं हुई और एक प्लान के तहत उनकी पार्टी को तोड़ते हुए विधायकों को अपने खेमे में मिला लिया गया।
उन्होंने कहा कि,भाजपा को मुझसे इतनी चीढ़ है कि, मंत्रिमंडल से बाहर भी कर दिया।यह जानते हुए भी कि, हमारे ही सहयोग से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने।अगर उन्होंने समर्थन पत्र नहीं दिया होता,तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन ही नहीं सकते थे।
उन्होंने कहा कि,हमलोग लंबी लड़ाई लड़कर इस मोड़ पर पहुंच चुके हैं कि अपनी ताकत राजनीतिक दलों को दिखा सकें।लेकिन हमारे पीछे बहुत लोग पड़े हुए हैं।ऐसे लोग नहीं चाहते हैं कि,हमारा समाज आगे बढ़े।
इस क्षेत्र में निषाद समाज की संख्या को रेखांकित करते हुए वीआइपी सुप्रीमो ने कहा कि, यहां काम करके बेहतर ढ़ंग से लड़ाई लड़ेंगे।बोचहां की चर्चा करते हुए श्री सहनी ने कहा कि,बोचहां के उप चुनाव में हम भी अपनी ताकत दिखा चुके हैं।आनेवाले समय में राज्य में हमारी सरकार जरुर बनेगी।जब हमारी सरकार बनेगी,तब राजनीति में अपनी धाक रखने का दावा करने वाले लोगों से बदला लिया जाएगा।
मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी,छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन कुमार सहनी,खगड़िया जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी, प्रभुदयाल सहनी,प्रदेश महासचिव सह सरपंच ब्रजकिशोर सहनी,जिला महासचिव धर्मवीर सहनी, साहेब सहनी,वरुण कुमार राम,जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद केवट,छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर चौधरी,आइटी सेल के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रियांशु,सकलदीप चौधरी, जिला सचिव नारायण मुखिया,विकास सहनी, अवधेश प्रसाद मंडल,राजेश कुमार रंजन,अभिराज सहनी, लक्ष्मण चौधरी,कर्मवीर सहनी,अरुण चौधरी,रवि कुमार रजक,उत्तम कुमार, जयजयराम सहनी,बाबू खान,उमेश सहनी, सहित बेगूसराय,सहरसा व मुंगेर के कई पदाधिकरियों की मौजूदगी रही।