खासे चर्चा में हैं अलौली विधायक रामवृक्ष सदा, कोरोना महामारी के बीच जीवन रक्षक दवाओं सहित बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एमएलए फंड से 25 लाख दिए जाने की है अनुशंसा*
कोरोना की बढ़ती दूसरी लहर ने आम जनमानस को इस कदर मुसीबत में डाल दिया है कि लोगों के मुंह से कराह तक नहीं निकल पा रही है।हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक तरफ जहां विभिन्न अस्पतालों में मरीज अटे पड़े हैं,वहीं शमशानों में लाशों की अंबार लगी है।शमशान में इंसानों की लाशें लगातार जलती देख इंसानों की आंखें नम है तो शायद शमशानों का कलेजा भी फट रहा है।हर कोई भगवान से इंसानों की रक्षा की गुहार लगाने में लगा है,तो जिससे जो बन पा रहा है सहयोग करने में लगा है।इसी बीच मिल रही खबर के अनुसार खगड़िया जिले के अलौली विधायक रामवृक्ष सदा ने अपने विधानसभा क्षेत्र की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना उन्मूलन के लिए विधायक मद से 25 लाख रुपये राशि की अनुशंसा कर एक नजीर पेश किया है अलौली विधानसभा क्षेत्र में कोरोना की लड़ाई के बीच बेड,ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर,जीवन रक्षक दवाइयां सहित आवश्यक सामग्री की कमी न हो,इसके बाबत स्वास्थ्य विभाग को उक्त सामानों की क्रय और जरुरतमंद मरीजों को इसका लाभ दिलाने के बाबत पच्चीस लाख रुपये एमएलए फंड से दिए जाने की अनुशंसा की है। ******************************************************
रामवृक्ष सदा ने पत्रकारों को बताया कि जिला योजना पदाधिकारी को पत्र लिखते हुए उन्होंने कहा कि योजना एवं विकास विभाग की संकल्प संख्या 1281 दिनांक 27.03.2020 के आलोक में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत अपने मद से अनिवार्य कटौती की है और 50 लाख रुपये के अतिरिक्त 25 लाख रुपये की अनुशंसा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पूर्व के वित्तीय वर्षों की अवशेष राशि तथा वित्तीय वर्ष 2020 21 की अनुमान्यता राशि से करता हूं। इस अतिरिक्त राशि को अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए कोरोना उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य सेवा में सुधार हेतु आवश्यक उपस्कर उपकरण एवं जीवन रक्षक दवाइयों सहित अन्य आवश्यक सामग्री यथा बेड,ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सी मीटर,निबूलाइजर मशीन इत्यादि की क्रय हेतु अनुशंसा करता हूं।उन्होंने कहा कि अभी पूरा देश मुश्किल वक़्त से गुजर रहा है।ऐसे में मेरी यह जिम्मेदारी बनती है कि अलौली विधानसभा में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं सही तरीके से मिले और उनकी जिंदगी बच सके।श्री सदा ने कहा है कि हमें कोरोना को हराना है।इस लड़ाई में हम सब साथ हैं और जरूरत पड़ी तो अपने जनता जनार्दन के लिए जितना बन पड़ेगा,वह भी करेंगे। *****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।