किसान ही हैं अन्नदाता और भविष्य निर्माता, राज्यसभा सांसद ने कहा-ग्रामीण स्तर पर भी बखूबी सजेगी मंडिया, तमाम भारतवासियों की थालियों में होगी बिहार की सब्जियां
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने बिहार में टिकाऊ खेती व खुशहाल किसान पर राज्य स्तरीय वर्चुअल मीटिंग की।प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में खेलकूद प्रकोष्ठ के खगड़िया जिला सचिव रितेश कुमार के जमालपुर गोगरी वार्ड संख्या 14 स्थित आवास पर कई पुरुष एवं महिला कार्यकर्ता ने भी हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में इस करोना संकट में किसानों ने राशन पहुंचाने का काम किया, करोना महामारी में कोई भी व्यक्ति को बिहार में भूख से मौत नहीं हुई।दुनियां में किसानों की अहम भूमिका है और रहेगी।किसान अन्नदाता के साथ-साथ प्राण दाता एवं रोजगार दाता भी हैं।
मनरेगा को कृषि में जोड़ने एवं किसानों की पेंशन की बात राज्यसभा में उठाने की बात भी श्री सिंह ने कही।प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सब्जी उत्पादन में उचित मूल्य मिले,ग्रामीण स्तर पर मंडी की व्यवस्था हो रही है और पूरे भारतवासियों की हर थाली में बिहार की एक सब्जी होनी चाहिए।कृषि वैज्ञानिक डॉ मंगला राय एवं डॉ सुधांशु जी ने टिकाऊ खेती पर विशेष रुप से चर्चा की और किसानों को संबोधित भी किया।
खगड़िया जिले से खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला सचिव रितेश कुमार की अध्यक्षता में भी एक बैठक हुई।
उन्होंने अपने आवास पर दर्जनों कार्यकर्ता के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मीटिंग की और किसानों से समय अनुकूल खेती करने की अपील की।
रितेश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा के साथ-साथ प्रदेश नेतृत्व के प्रति विशेष रुप से आभार व्यक्त किया।
मीटिंग में उपस्थित खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला सचिव रितेश कुमार,प्रकाश कुमार, सुबुकलाल मंडल,गोपी कुमार,चंद्रशेखर मंडल, सिकंदर मंडल,मिथुन कुमार, शोभा देवी, मुन्नी देवी आदि उपस्थित थे।।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।