खगड़िया का गौरव कहे जाने वाले कोशी कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज 26जुलाई से छात्र संघ द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु कर दिया गया है।
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का नेतृत्व छात्र संघ के संयुक्त सचिव अंकित कुमार द्वारा किया जा रहा है।भूख हड़ताल पर मुख्य रुप से छात्र संघ के कोषाध्यक्ष राजा कुमार,छात्रसंघ नेता नंदन कुमार आदि बैठे हुए हैं।इस आंदोलन का पूर्ण समर्थन करते हुए जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रोशन कुमार राणा ने कहा है कि छात्र संघ द्वारा छात्र हितों के सवाल पर किया जा रहा आंदोलन एक विशाल रुप धारण करता जा रहा है।उन्होंने कहा है कि SC-ST छात्रावास, सामान्य छात्रावास एवं गर्ल्स छात्रावास सहित पीजी में सभी विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था अविलंब नहीं की जाती है,तो यह आंदोलन खत्म नहीं होने वाला है।
इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त सचिव अंकित कुमार ने कहा कि जिले के वंचित-शोषित व पीड़ित छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास ही एकमात्र सहारा है।बावजूद इसके जिला प्रशासन एवं सरकार द्वारा छात्रावास का प्रस्ताव देने के बाद भी एससी/ एसटी छात्रावास के निर्माण को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की रही है।उन्होंने आक्रोशित लहजे में कहा कि यदि दियारा इलाके के छात्र-छात्राओं के साथ है अन्याय होता रहा,तो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इधर वरिष्ठ छात्र नेता अभय कुमार ने कहा कि यह वही कोशी महाविद्यालय है, जिसे फरकिया का कैंब्रिज कहा जाता था।लेकिन यह दुर्भाग्य ही है कि आज वर्ग संचालन के नाम पर खानापूर्ति होती है।शिक्षकों व कर्मचारियों की कमी का रोना तो रोया ही जा रहा है,मूलभूत सुविधाओं की कमी भी छात्र-छात्राओं को आंदोलित कर रही है।उन्होंने कहा कि इतनी सारी समस्याओं के बावजूद कॉलेज प्रशासन के कानों पर जू तक रेंग रही है तो छात्र-छात्राओं को गुस्सा आना ही है।यही कारण है कि छात्र संघ के नेता आज आंदोलन को बाध्य हो गए हैं।भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता राजा कुमार और नंदन कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि हमारी मुख्य पांच मांगों को अविलंब पूरा नहीं किया गया तो धीरे-धीरे छात्र छात्राओं का कारवां आगे बढ़ता ही जाएगा।उन्होंने अपनी मांगों को रेखांकित करते हुए कहा कि sc-st छात्रावास सामान्य छात्रावास व गर्ल्स छात्रावास का निर्माण कार्य शुरु करने के साथ-साथ नियमित कक्षा संचालन, समय पर परीक्षा एवं समय पर रिजल्ट जारी करने,सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई, एनसीसी एवं खेल के समान की समुचित व्यवस्था करने सहित स्थाई प्राचार्य एवं स्थाई कुलपति अविलंब नियुक्त किए जाने की मांगों को लेकर वह लोग आंदोलन पर उतारु हुए हैं।पिछले परीक्षा का रिजल्ट एवं बचे हुए सत्र 2017-19 के स्नातकोत्तर की परीक्षा भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा अविलंब लिया जाए,अन्यथा वह लोग भूख हड़ताल समाप्त करने वाले नहीं हैं।दूसरी तरफ भूख हड़ताल कर रहे दोनों छात्र नेताओं को एकलव्य एकेडमी के फिजिकल ट्रेनर निरंजन कुमार ने माला पहनाकर सफल आंदोलन की कामना की।बता दें कि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का समर्थन सैकड़ों छात्रों ने धरना स्थल पर आकर किया।मौके पर प्रिंस राज,रणधीर कुमार,राजू कुमार,सन्नी कुमार,नीतीश कुमार पासवान,अभिजीत कुमार,राजू कुमार,सौरभ कुमार सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।