*नैयर आलम की रिपोर्ट कोसी दियारा के कुख्यात अपराधी सुभाष यादव को गुप्त सूचना के आधार पर बेलदौर थाना पुलिस ने 14 जिंदा कारतूस,दो देसी कट्टा तथा एक ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस गिरफ्त में आए सुभाष यादव की तलाश पुलिस को लगभग दो वर्षों से थी।उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दियारे का खाक छान रही थी।इसी बीच बेलदौर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी गांव से सटे जमीनदारी बांध पर सुभाष यादव सहित अन्य अपराधी के साथ डेरा जमाए बैठा है।सूचना मिलते ही चौतरफा घेराबंदी कर बेलदौर थाना पुलिस ने दो कुख्यात अपराधी सहित दो को गिरफ्तार कर लिया। ===================================== बेलदौर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि कुख्यात सुभाष यादव के विरुद्ध बेलदौर थाना में प्राथमिकी तो दर्ज है ही,मानसी थाना में भी कई मामले दर्ज हैं।मानसी थाना अंतर्गत राजधाम गांव निवासी तारिणी यादव के पुत्र सुभाष यादव एवं रामशरण यादव को गुप्त सूचना के आधार पर दो देसी कट्टा,एक ऑटोमेटिक पिस्टल एवं 14 जिंदा कारतूस के साथ दबोचकर पुलिस दोनों की कुंडली खंगाल रही है।बता दें कि कोसी दियारा क्षेत्र के आतंक कहे जाने वाले सुभाष यादव के भय से चौथम थाना क्षेत्र,मानसी थाना क्षेत्र एवं बेलदौर थाना क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत रहते थे।उसकी गिरफ्तारी से कोसी दियारा क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर है।बेलदौर थाना अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि कुख्यात अपराधी सुभाष यादव पुलिस की नजरों से छुप-छुप कर दियारा क्षेत्र में रह कर बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया करता था बेलदौर थाना पुलिस के लिए सुभाष यादव सिरदर्द बन गया था।उन्होंने बताया कि सुभाष यादव 24.5.19 को घटित घटना में भी अभियुक्त है। आर्म्स एक्ट के सहित अन्य संगीन मामलों के अभियुक्त सुभाष यादव के विरुद्ध करीब 1 दर्जन मामले खगड़िया जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है।उसके शागिर्द रामशरण यादव का अपराधिक इतिहास खंगाला गया,तो वह भी मानसी थाना कांड संख्या 65/17 को घटित मामले में आर्म्स एक्ट का अभियुक्त रह चुका है।छापामारी दल में बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव,एसआई पंकज प्रकाश,महानंद चौधरी, कौशल मिश्रा,एएसआई कृष्ण कुमार सिंह,मोहम्मद मनीर समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे। =====================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।