क्या लोगों के लिए ‘जिंदगी’ बनना जनप्रिय पप्पू यादव को पड़ गया मंहगा!महाधरना आयोजित कर जाप नेताओं ने सरकार से पूछ दिया सवाल,बढ़ती मंहगाई और बढ़ते अपराध सहित अन्य मसलों को भी ले सरकार को खूब धोया
राजेश सिन्हा जनप्रिय पप्पू यादव को आखिर किस जुर्म की सजा दी जा रही है!यही न,कि वह जनता के हमदर्द कहे जाते हैं!अगर आम आवाम के प्रति हमदर्दी जताना जुर्म है,तो यही अपराध सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष में बैठे नेता आखिर क्यों नहीं करते!उक्त बातें युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने खगड़िया समाहरणालय के समक्ष गरजते हुए कही। दरअसल,आज शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई, राज्य एवं देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि, जिले में बढ़ते अपराध एवं खगड़िया प्रखंड अंतर्गत धुसमुरी विशनपुर पंचायत सहित स्वास्थ्य केंद्र से वंचित जिले के सभी पंचायतों में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के सवालों को लेकर जन अधिकार पार्टी की खगड़िया इकाई द्वारा एक दिवसीय महा धरना का आयोजन किया गया था।जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस महाधरना के दौरान मंच संचालक की भूमिका युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह निभा रहे थे। इस महाधरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि बीते दो माह से आखिर किस जुर्म की सजा पप्पू यादव जी को दी जा रही है! जिस मुकदमे का हवाला देकर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे रखा जा रहा है,उस मुकदमे के मुद्दय द्वारा मेल पिटीशन दिए जाने की बात कही जा रही है।मुद्दय द्वारा अपहरण की बातों से इन्कार किए जाने के बावजूद भी उन्हें जमानत क्यों नहीं दिया गया है!श्री त्यागी ने व्यवस्था पर चोट करते हुए कहा कि पप्पू यादव जी द्वारा देश के अंदर जरुरतमंदों को मदद करना ही उनके लिए अपराध बन गया है। मानवता के तहत बाढ़,चमकी बुखार, वैश्विक महामारी आदि में बिना अपनी जान की परवाह किए,सप्ताह भर बिना सोये ऑक्सीजन, रेडीमीसीवीर सूई, दवाई और खाद्य सामग्री पहुंचाना ही उनके लिए अपराध बन गया है।उन्होंने सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि,हर मोर्चे पर सरकार की गलतियों को सकारात्मक आइना दिखाना ही अपराध बन गया है। नागेन्द्र सिंह त्यागी ने कहा कि,जब देश के सभी नेता भयाक्रांत होकर अपने परिवार के साथ घर में कैद पड़े थे,आराम से घर में सो रहे थे,वहीं पप्पू यादव श्मशान घाट जाकर उपेक्षित लाश को जलाने का काम कर रहे थे, यही उनका अपराध है।राज्य एवं देश के अंदर छात्र, शिक्षक,आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका,आशा,ममता, दरोगा,किसान-मजदूरों के सवाल पर उनकी आवाज बनकर हो रहे आंदोलन में साथ देना क्या अपराध है!यदि इतना सारा अपराध जनप्रिय पप्पू यादव द्वारा किया गया,तो माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी मानवीय संवेदना के तहत आप या आपके नेताओं को ऐसा अपराध नहीं करना चाहिए! उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि बिहार की तेरह करोड़ जनता में से उन लाचार,बेबस और असहाय लोगों का हाय मत लीजिए,जिनके लिए हर दिन पप्पू यादव जी ‘जीवन’बना करते थे। खगड़िया के पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के साथ आम लोगों पर लगातार महंगाई का बोझ डालने के सवाल पर कहा कि एक तरफ भारत सरकार कहती है कि तेल कंपनी स्वतंत्र कंपनी है।उसके मूल्य निर्धारण में सरकार की कोई भूमिका नहीं है,तो यूपीए के शासनकाल में 2004- 2014 तक कच्चा तेल ब्रेट-क्रड 63.57 से 110 डाॅलर प्रति बैरल थी,फिर भी पेट्रोल की कीमत 55-80 प्रति लीटर थी।वर्तमान में 69 डॉलर प्रति बैरल कच्चा तेल है,तो फिर जो पेट्रोल डीजल का मूल्य 100 से ऊपर पहुंच गया है, उसका मुख्य कारण है कच्चे तेल पर सरकार द्वारा टैक्स बढ़ा देना।फलत: इसका मूल्य घटने के बजाय बढ़ता ही रहता है। जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव और युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि महंगाई का सबसे बुरा प्रभाव सामान के उत्पादन एवं ढ़ुलाई पर पड़ता है।जिससे रोजमर्रे की सारी चीजों की कीमत आसमान छू रही है। उन्होंने सरकार से गंभीर सवाल करते हुए मांग की है कि भोली जनता को अब और मूर्ख ना बनाएं।टैक्स को कम कर देश एवं राज्य को महंगाई से बचाने का काम करें। बढ़ते अपराध के सवाल पर प्रदेश महासचिव बोढ़न सदा, जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,किसान सेल के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया तथा एससी-एसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास ने कहा कि खगड़िया के विभिन्न राजनीतिक दलों के शिष्टमंडल द्वारा जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया कि शराब की लत के कारण जिले में विभिन्न प्रकार के अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।लेकिन अब तक उस पर कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है।अब जिला अधिकारी एवं जिला पुलिस कप्तान महोदय बताएं कि आम आदमी अपनी सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए और कहां जाएं? जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन राणा,मनीष कुमार,आलम राही,संजय सिंह,राजेश यादव और अजीत कुमार पप्पू ने खगड़िया प्रखंड अंतर्गत धुसमुरी विशनपुर पंचायत सहित जिलों के उन सभी पंचायतों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया,जहां आजादी के 74 वर्षों बाद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुल सका।पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र होने से तत्कालिक तौर पर इलाज संभव हो सकेगा और लोगों की जान बच सकती है। श्रीमति डेजी देवी,पूर्व जिप सदस्य अजीत सरकार, जवाहर यादव,कविरंजन यादव और झलेन्द्र यादव ने जिला अधिकारी से मांग की है,कि उपरोक्त मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए अविलंब सार्थक पहल करने की जरुरत है,अन्यथा जन अधिकार पार्टी की सेना संवेदनहीन सरकार को ईंट का जबाव पत्थर से देने के मामले में पीछे नहीं हटेगी।।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।