नीरज कुमार बिहार के मुखिया नीतीश कुमार भले ही जीरो टालरेंस की बात करते हों,लेकिन सूबे में भ्रष्टाचार चरम पर है।अन्य जिले क्या,खगड़िया जिले के अन्य प्रखंडों की बातों को भी कुछ देर के लिए दरकिनार कर,अगर खगड़िया जिले की बात करें,तो गोगरी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पंचायत सेवक रहे जियाउल हक खासे सुर्खियों में हैं।जानकारों का स्पष्ट कहना है कि गोगरी प्रखंड अंतर्गत वैसे पंचायत, जिसमें पूर्व पंचायत सेवक जियाउल हक प्रभार में थे,उस पंचायत में अब जांच की प्रक्रिया तेज हो गई है।बात अलग है कि पंचायत सेवक को झांसे में रखकर लूट मचाने वाले स्थानीय मुखिया द्वारा कागजों में आई त्रुटियों को सुधारने की कोशिश की जा रही है।दरअसल,शिकायत मिली थी कि जियाउल हक जिस भी पंचायत में रहे,वहां सरकार को जमकर चूना लगाया गया।फर्जीवाड़े के खेल में मुखिया और पंचायत सेवक का कितना-कितना हिस्सा होता था,यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। मिल रही जानकारी के अनुसार गोगरी पंचायत,बौरना पंचायत,दक्षिणी जमालपुर आदि पंचायतों में फर्जीवाड़ा का खेल जमकर हुआ है।जानकारी के मुताबिक धरातल पर काम किए बगैर कई योजनाओं के नाम पर लूट मचाई गई है। धरातल पर कोई कार्य किए बगैर ही पैसे की निकासी कर ली गयी है।वैसे नगर परिषद सरकार भवन के उद्घाटन मौके पर परबत्ता विधानसभा के विधायक डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा जब इस संदर्भ में बीडीओ अजय कुमार से बात की गई थी,तो उन्होंने भी इस तरह के कार्य में मुखिया एवं पंचायत सचिव की संलिप्ता बातायी और कहा कि जांच की प्रक्रिया चल रही है। इधर बताया जा रहा है कि उक्त पंचायत सेवक को विभिन्न पंचायत के मुखिया द्वारा जान बुझकर अपने पंचायत के बतौर पंचायत सेवक इसलिए चुना जाता था या उनकी प्रतिनियुक्ति के लिए पैरवी भी की जाती थी क्योंकि मुखिया को इस बात का पता था कि पंचायत सेवक जियाउल हक कागज के मामले में कमजोर हैं।उन्हें कागजी जानकारी बहुत अधिक नहीं है।दूसरी तरफ सूत्र बताते हैं कि जब से जांच के आदेश हुए हैं, तबसे संलिप्त मुखिया द्वारा कागज को सुधारने के लिए काम रात दिन किया जा रहा है।जिससे उक्त पंचायत सेवक के कारनामे पर पर्दा डाला जा सके।बहरहाल,देखना दिलचस्प होगा कि पंचायत सेवक के साथ-साथ संलिप्त मुखिया पर कानूनी तलवार लटकती है अथवा पैरवी पैगाम के दम पर पंचायत सेवक व मुखिया जी बेदाग बच जाते हैं!!
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।